मध्य प्रदेशराज्यसंभागायुक्तस्वास्थ्य

कलेक्टर को मिली शिकायत पर,108 एम्बुलेंस के ड्राइवर को किया सेवा से बर्खास्त…

108 जननी एक्सप्रेस का वाहन चालक, कर रहा था एम्बुलेंस का दुरपयोग...

कलेक्टर को मिली शिकायत पर,108 एम्बुलेंस के ड्राइवर को किया सेवा से बर्खास्त…

108 जननी एक्सप्रेस का वाहन चालक, कर रहा था एम्बुलेंस का दुरपयोग…

सीएमएचओ ने तत्काल 108 एम्बुलेंस के वाहन चालक को, तत्काल हटाने के दिये थे निर्देश…

गिर्राज रजक, ग्वालियर,

ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान को ग्राम लाखापुरा ब्लॉक हस्तिनापुर से ग्रामीण द्वारा शिकायत की गई थी कि 11 एवं 12.02.2025 की दरम्यानी रात को 108 एम्बुलेंस जननी एक्सप्रेस क्रमांक सी.जी. 04 एन.यू. 9042 का वाहन चालक एम्बुलेंस का दुरपयोग सवारी के रुप में कर रहा है, उक्त शिकायत के सम्बन्ध में कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान ने सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव से तत्काल उक्त सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु निर्देश दिए, जिस पर सीएमएचओ ने उक्त स्थिति का वीडियो देखने एवं जांच कराने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर 108 एम्बुलेंस कम्पनी जय अम्बे इमरजेंसी सेवा ग्वालियर के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही कर सम्बंधित एम्बुलेंस के वाहन चालक को सेवा से हटाने एवं अन्य कार्यवाही करने के निर्देश दिए,जिस पर जय अम्बे इमरजेंसी सेवा ग्वालियर के जिला प्रभारी भागवत शर्मा ने उक्त कर्मचारी फतेह सिंह को सेवा से बर्खास्त कर सम्बंधित वेंडर पर 5000/-रूपये शस्ति आरोपित की…

यह भी पढ़े :- कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न देने पर,  रवि कुमार कोरी का एक माह का वेतन काटा…. 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि 108 एम्बुलेंस कम्पनी जय अम्बे इमरजेंसी सेवा की कार्यवाही से हम सन्तुष्ट नहीं है हमने उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में एम.डी. (एन. एच. एम.) मध्य-प्रदेश भोपाल को सम्बंधित 108 एम्बुलेंस सेवा कम्पनी जय अम्बे इमरजेंसी सेवा के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु तत्काल आज ही पत्र लिख दिया है, अगर भविष्य में इस तरह का कृत्य 108 एम्बुलेंस का कोई भी कर्मचारी करता है तो इससे भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!