75 .27 करोड से बायो सीएनजी एवं एमआरएफ प्लांट बनाने की डीपीआर स्वीकृत….
बायो सीएनजी एवं एमआरएफ प्लांट बनाने की डीपीआर स्वीकृत....

75 .27 करोड से बायो सीएनजी एवं एमआरएफ प्लांट बनाने की डीपीआर स्वीकृत….
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर :- नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के विशेष प्रयास से 336 टीपीडी गीला कचरा निपटान क्षमता का बायो सीएनजी प्लांट एवं 277 टीपीडी सूखा कचरा निपटान क्षमता का प्लांट लगाने के लिया 75.27 करोड़ रुपए की डीपीआर को, भोपाल से स्वीकृति मिल गई है…
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ ग्वालियर के लिए नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं, और उनके द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों के परिणाम स्वरूप ग्वालियर को नित नए प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिल रही है,
यह भी पढ़े :- कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न देने पर, रवि कुमार कोरी का एक माह का वेतन काटा…
इसी क्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल द्वारा गीले कचरे से कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट और सूखे कचरे के लिए एमआरएफ मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट लगाने की 75.27 करोड़ की डीपीआर मंजूर की गई। जिसमें नगर निगम द्वारा 75.27 करोड की लागत से बायो सीएनजी प्लांट एवं सूखा कचरा प्रॉसेस प्लांट लगाया जा रहा है। जिसमें 336 टी पी डी का बायो सीएनजी प्लांट लगाया जाएगा…
यह भी पढ़े :- नशा मुक्त, स्वच्छता युक्त, ग्वालियर बनाने विभिन्न कार्यक्रमों में ली जा रही शपथ…