कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न देने पर, रवि कुमार कोरी का एक माह का वेतन काटा….
कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न देने पर, एक माह का वेतन काटा...

कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न देने पर, रवि कुमार कोरी का एक माह का वेतन काटा…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर:- कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक ना होने के कारण रवि कुमार कोरी, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी का एक माह का वेतन काटा गया…
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार रवि कुमार कोरी, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी को मदाखलत स्टोर का प्रभार सौंपा गया है। निगमायुक्त वैष्णव ने सचिन तेंदुलकर मार्ग पर डी.बी. सिटी के सामने स्थित नगर निगम का मदाखलत स्टोर का भ्रमण किया…
यह भी पढ़े :- 75 .27 करोड से बायो सीएनजी एवं एमआरएफ प्लांट बनाने की डीपीआर स्वीकृत….
भ्रमण के दौरान प्रदर्शित हुआ कि आवक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, रसीद कट्टे व स्टॉक रजिस्टर पर मदाखलत स्टोर प्रभारी के हस्ताक्षर नहीं है। उक्त कृत्य के परिणामस्वरूप रवि कुमार कोरी, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया,
रवि कुमार द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने के कारण रवि कुमार कोरी का 01 माह का वेतन काटा जाता है।