ट्रक ड्राइवर को कट्टा अड़ाकर, 12 हजार रुपये लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार…
ट्रक ड्राइवर, लूट का पर्दाफास...

ट्रक ड्राइवर को कट्टा अड़ाकर, 12 हजार रुपये लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार…
ग्वालियर। थाना सिरोल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर को कट्टा अड़ाकर फोन पे से 12 हजार रुपये ट्रांसफर कराने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
यह घटना सिरोल थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां बुलेरो सवार बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल फोन के जरिए पैसे ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. रिंकू गुर्जर (26 वर्ष), पुत्र पंजाब सिंह गुर्जर, निवासी ओढपुरा, थाना तिघरा, ग्वालियर।
2. हरेंद्र गुर्जर (23 वर्ष), पुत्र मोहर सिंह गुर्जर, निवासी ओढपुरा, थाना तिघरा, ग्वालियर।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सराहना हो रही है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित मामलों की जांच की जा रही है।