किसानक्राइममध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

न्यायालय के आदेश के बावजूद बेदखली की कार्रवाई अधर में, फरियादी काट रहा तहसील के चक्कर…

न्यायालय के आदेश की, अवहेलना...

न्यायालय के आदेश के बावजूद बेदखली की कार्रवाई अधर में, फरियादी काट रहा तहसील के चक्कर…

डबरा (ग्वालियर) – तहसील न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बावजूद ग्राम निभेरा में सर्वे क्रमांक 101 रकवा 0.110 हे. की भूमि पर से कब्जा हटाने की कार्रवाई अब तक अधर में लटकी हुई है…

फरियादी शोभाराम पुत्र सुम्मेरा साहू न्याय की आस में, लगातार तहसील के चक्कर काटने को मजबूर है…

प्रकरण क्रमांक 0005/3-70/2023-24 में तहसील न्यायालय डबरा ने 27 जून 2024 को आदेश पारित कर अनावेदक नंदकिशोर पुत्र प्रीतम साहू व अन्य को मौके से बेदखल करने का निर्णय सुनाया था। इसके तहत तहसील प्रशासन ने 13 नवंबर 2024 को कार्रवाई के लिए दल गठित किया था, जिसमें राजस्व निरीक्षक और तीन पटवारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। साथ ही थाना प्रभारी पिछोर को पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए थे…

लेकिन नियत तिथि बीतने के बावजूद अब तक अनावेदकों को बेदखल नहीं किया गया। प्रशासनिक सुस्ती और कार्रवाई में देरी से फरियादी परेशान है और लगातार तहसील के चक्कर लगा रहा है…

फरियादी शोभाराम का कहना है कि न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद कार्रवाई न होना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने तहसीलदार से शीघ्र बेदखली की कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!