आयुष्मान कार्ड न बनने पर, तीन नर्सिंग होम को सीएमएचओ ने दिया नोटिस…
तीन नर्सिंग होम को, सीएमएचओ ने दिया नोटिस...

आयुष्मान कार्ड न बनने पर, तीन नर्सिंग होम को सीएमएचओ ने दिया नोटिस…
ग्वालियर -कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में ग्वालियर की स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित किया जा रहा है…
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले में 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं इसी तारतम्य में नर्सिंग होम/निजी अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया था, लेकिन तीन नर्सिंग होम/निजी अस्पतालों द्वारा एक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया गया जिसे शासकीय कार्य में असहयोग व शासकीय आदेश की अवहेलना मानते हुए सम्बंधित तीन अस्पतालों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया,अगर समय- सीमा में जबाब न आने अथवा जबाब सन्तोष जनक न पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी सम्बंधित नर्सिंग होम/निजी अस्पतालों की होगी।
इनको मिले, नोटिस:-
1- संचालक , बीएमआई आर हॉस्पिटल गोले का मंदिर ग्वालियर…
2- संचालक , कल्याण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बारादरी मुरार ग्वालियर…
3- संचालक, श्री भारत मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मुरार ग्वालियर…