क्राइमपुलिस खबरमध्य प्रदेशराज्य

धारदार हथियार से जख्मी युवक की रिपोर्ट में लिखा मामूली चोटें, असवार थाना प्रभारी की करवाई संदिग्ध…

पीड़ित ने लगाई, वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार..

धारदार हथियार से जख्मी युवक की रिपोर्ट में लिखा मामूली चोटें, असवार थाना प्रभारी की करवाई संदिग्ध…

पीड़ित ने लगाई, वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार..

गिर्राज रजक / ग्वालियर,

लहार:- भिण्ड जिले के लहार अनुभाग क्षेत्र में आने वाले असवार थाने से, एक ऐसा मामला निकाल के सामने आ रहा है जिसमें थाना प्रभारी महोदय द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट ने ही थाना प्रभारी की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं…

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सीकरी के निवासी पीड़ित “प्रदीप वैध” को गांव के ही कुछ दबंग लोगों के द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला किया गया था जिसमें पीड़ित बुरी तरह घायल हो गया था। उसके सिर से खून भी निकल रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी धारदार हथियार से बार किया गया हो, लेकिन उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी महोदय असवार को थाना उपस्थित होकर दी गई तो असवार थाना प्रभारी के द्वारा अपना फर्ज बखूबी निभाते हुए रिपोर्ट में लिखा गया है कि फरियादी को मामूली चोटे आई हैं…

जबकि फरियादी के सिर से खून बह रहा था। लेकिन महोदय के द्वारा रिपोर्ट में खून निकलने का जिक्र, कहीं पर भी नहीं किया। थाना प्रभारी महोदय के द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट को देखकर जब पीड़ित के परिजनों ने कहा श्रीमान इतना खून निकल रहा है और आप लिख रहे हैं मामूली चोटें आईं हैं। जिस पर थाना प्रभारी महोदय के द्वारा पीड़ितों को धमकाते हुए मेडिकल कराने के बहाने लहार भेज दिया…

असवार थाना प्रभारी के द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज की गई है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि श्रीमान ने किसी राजनीतिक दबाव के कारण ऐसा किया है ? अन्यथा रिपोर्ट में खून निकलने जैसे शब्द का प्रयोग जरूर किया होता।

असवार थाना प्रभारी की कार्रवाई से दुखी होकर पीड़ित के द्वारा दिनांक 27/11/24 को वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय के लिए गुहार लगाई गई है। फरियादी प्रार्थी प्रदीप वैध पुत्र भैयालाल वैध उम्र 19 साल निवासी सीकरी तहसील लहार, जिला भिंड (मध्य प्रदेश) के द्वारा लहार एसडीएम एवं एसडीओपी को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि दिनांक 13/11/2024 को सुबह के लगभग 7:00 बजे जब मैं अपने घर के बाहर खड़ा था तभी हमारे मोहल्ले के निवासी गिरजाशंकर, शिवम, रविंद्र उर्फ बंटू शर्मा व चार अन्य के द्वारा किसी कचरा को लेकर हमें मां बहन की गलियां देने लगे तब मैंने उक्त लोगों से गाली देने के लिए मना किया तो उनके द्वारा मुझ प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से लाठी,डंडों एवं धारदार कुल्हाड़ी से मुझ प्रार्थी को मारने लगे (जानलेवा हमला) और रविंद्र ने धारदार कुल्हाड़ी मेरे सिर में मार दी जिससे मैं नीचे गिर पड़ा और हमारे सिर से खून निकलने लगा। तभी चीख पुकार सुनकर मेरे पिता व माताजी मुझे बचाने के लिए आई तो गिरजाशंकर ने मेरे पिता को व शिवम ने हमारी माता जी को लाठी डंडो से पीटने लगे जिससे मेरे माता-पिता को भी कई गंभीर चोटें आई। जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए प्रार्थी असवार थाना पहुंचा तो वहां पर थाना प्रभारी महोदय के द्वारा मामूली धाराओं के तहत एन.सी.आर. दर्ज कर ली जाती है लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई। जबकि प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से धारदार कुल्हाड़ी से सर में बार किया गया, जिससे प्रार्थी के सिर से खून निकल रहा था लेकिन थाना प्रभारी महोदय के द्वारा एन.सी.आर. क्रमांक 0065/24 दिनांक 13/11/24 में लिखा गया कि मामूली चोटें आई हैं।

अब देखना है आया है कि, पीड़ित के साथ वरिष्ठ अधिकारी न्याय करते हैं या अपनी खाना पूर्ति करके पीड़ित को छोड़ देंगे इधर-उधर भटकने के लिए…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!