मध्य प्रदेशराज्यशिक्षा

बी.ई.ओ प्रेम सिंह बघेल एवं बी.आर.सी अजय झा के आकस्मिक दौरे में, बंद मिला विद्यालय…

बंद मिला, विद्यालय...

बी.ई.ओ प्रेम सिंह बघेल एवं बी.आर.सी अजय झा के आकस्मिक दौरे में, बंद मिला विद्यालय…

भिंड – लहार अनुविभाग के ग्राम बरहा में, शा० माध्यमिक विद्यालय एवं शा० हाईस्कूल में बी.ई.ओ प्रेम सिंह बघेल एवं बी.आर.सी अजय झा के आकस्मिक निरीक्षण में बंद पाया गया बी.ई.ओ एवं बीआरसी ने स्कूलों के निरीक्षण में लगे हुए है ग्राम बरहा में विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां हाईस्कूल में पदस्थ अंशकालीन भ्रतत् हरि सिंह कुशवाह झाड़ू लगाते मिले जब उनसे शिक्षकों की जानकारी चाही गई तो सभी शिक्षक गायब मिले जिसका मौके से फोटो खींचकर पंचनामा बनाया गया और सभी लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जा रहा है ।

SDM महोदय हुए, व्यस्त शिक्षक हुए मस्त…

आजकल एसडीएम लहार विजय सिंह यादव खाद वितरण में थोड़े व्यस्त नजर आ रहे है और महोदय की इसी व्यस्तता का फायदा लापरवाह शिक्षक उठा रहे है अभी कुछ समय पहले ये हाल था कि शिक्षक समय से पहले स्कूल छोड़ने से डरते थे कि कब महोदय आ धमके पर महोदय व्यस्त क्या हुए शिक्षक मस्त होते नजर आ रहे है ।

देखिए क्या बोले, अधिकारी…

हमारे द्वारा ग्राम बरहा माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया जो समय से पहले बंद पाया गया सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किए जा रहे है लापरवाह शिक्षकों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा ।

प्रेम सिंह बघेल, ब्लोक शिक्षा अधिकारी लहार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!