आंगनबाड़ी केंद्र को कराया, “कब्जा मुक्त” 8 साल से था अबैध कब्जा…
दबंगई के चलते आंगनबाड़ी केंद्र में, भर रखा था भूसा...

आंगनबाड़ी केंद्र को कराया, “कब्जा मुक्त” 8 साल से था अबैध कब्जा…
दबंगई के चलते आंगनबाड़ी केंद्र में, भर रखा था भूसा…
भिंड :- ग्राम सिंगोसा में विगत 8 वर्षों से अवैध कब्जे धारी, अमोल सिंह पुत्र गंगा सिंह के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। आंगनबाड़ी केंद्र भी कार्यकर्ता के द्वारा अपने भवन में संचालित ना कर मजबूरन कार्यकर्ता के द्वारा अनयत्र संचालित किया जा रहा था…
ग्रामीणों के द्वारा एसडीम को, की गई थी शिकायत…
लहार अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय सिंह यादव को ग्राम सिंगोसा के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई थी कि आंगनवाड़ी केंद्र में ग्राम के ही एक व्यक्ति के द्वारा अवैध कब्जा करते हुए भूसा भर लिया है एवं केंद्र पर कब्जा जमाए हुए हैं इसके पश्चात एसडीएम लहार के द्वारा तत्काल तहसीलदार को निर्देशित करते हुए विधिवत जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे
तहसीलदार दबोह ने की, कार्यवाही..
नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा के द्वारा सर्वप्रथम भूमि का सीमांकन कराया गया एवं जांच के आधार पर स्पष्ट हुआ कि उक्त भूमि पूर्णतः शासकीय है। जिस पर अवैध कब्जे धारी के द्वारा दावा करते हुए उसे स्वयं की भूमि बताया जाता था जो जांच में स्पष्ट हुआ की भूमि एवं भवन पूर्णतया शासकीय हैं,
तहसीलदार के द्वारा अवैध कब्जा धारी अमोल सिंह को नोटिस जारी करते हुए सात दिवस में खाली करने के निर्देश दिए थे, कब्जा धारी के द्वारा भवन खाली न करने पर राजस्व एवं पुलिस बल के सहयोग से खाली कराते हुए भूसे को कब्जे में ले लिया गया तथा भवन को पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग की सुपुर्दगी में दे दिया है एवं आंगनबाड़ी भवन को केंद्र में संचालित करने के निर्देश दिए हैं।