सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर ने सफाई मित्रों का किया सम्मान…
ग्वालियर में सफाई मित्रों का, किया सम्मान...

सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर ने सफाई मित्रों का किया सम्मान…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर:- कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर में सफाई मित्रों का सम्मान किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 18.10.2024 को सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर विगत 5 वर्षों से लगातार मध्य प्रदेश शासन द्वारा कायाकल्प अवार्ड जीत रहा है एवं गुणवत्ता पूर्वक सेवाएं मरीजों को प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । अंचल में एन.क्यू.ए.एस सर्टिफाइड एकमात्र शासकीय अस्पताल है, जहां लगभग 1500 मरीजों की ओपीडी प्रतिदिन के साथ पैथोलॉजी की जांच अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, जनरल सर्जरी, अस्थिरोग सर्जरी, दंत रोग उपचार, डायलिसिस सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं । अंचल का एकमात्र ओएसटी सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र )भी संचालित है ,स्वास्थ्य सेवाओं, साफ- सफाई को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिमाह एक उत्कृष्ट सेवा देने वाले सफाई करने को प्रोत्साहन दिया जा रहा है , सभी स्टाफ की सहभागिता से सम्मान समारोह दिनांक 18.10.24 को आयोजित किया गया, जिसमें 10 सफाई मित्रों को सम्मानित सिविल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर प्रशांत नायक, चिकित्सकों की टीम एवं अन्य स्टाफ के द्वारा किया गया। उन्हें रोचक खेल भी खिलाये एवं सफाई के बारे में और विस्तार से चर्चा की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग में आयोजित किए जाएंगे, सिविल अस्पताल में जो सफाई मित्रों का सम्मान समारोह सफलता पूर्वक हुआ में इसके लिए सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. प्रशांत नायक, चिकित्सक, मेडिकल-पेरा मेडीकल स्टाफ व कर्मचारियों व पूरी टीम को बधाई देता हूं।