विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल हजीरा में जांचें एवं जागरूकता कार्यक्रम हुये…
सिविल अस्पताल हजीरा में जांचें एवं जागरूकता कार्यक्रम हुये...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल हजीरा में जांचें एवं जागरूकता कार्यक्रम हुये…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर -कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित किया जा रहा है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल हजीरा में दिनांक 11/10/2024 को अस्पताल इंचार्ज डॉक्टर डॉ. प्रशांत नायक के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डॉ पल्लवी शर्मा मनोचिकित्सक , ओएसटी प्रभारी रश्मि मिश्रा एवं डॉ.अतर सिंह ने ओएसटी मरीजों और जनरल ओपीडी के अंतर्गत मरीजों की स्क्रीनिंग की और मरीजों से बात कर उन्हें दवाई वितरण की गई एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में बताया गया व टेली मानस सुविधा के बारे में भी अवगत कराया गया और टेंप्लेट वितरण भी किए गए..
जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जे.पी.एस. कुशवाह,डॉ. जे.के मंसोरिया,डॉ. बिन्दु सिंघल, डॉ.उषा चौरसिया,नर्सिंग स्टाफ रविन्द्र सिंह, डाटा मैनेजर प्रहलाद शाक्य, काउंसलर सोनम सेंगर, एएनएम सुनीता देवी आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।