ग्वालियर के वार्ड 35 में डीसीएम एम.एस. खान की टीम ने पहुंचकर किया सर्वे कार्य…
डेंगू से बचाव हेतु, टीम ने पहुंचकर किया सर्वे कार्य...

ग्वालियर के वार्ड 35 में डीसीएम एम.एस. खान की टीम ने पहुंचकर किया सर्वे कार्य:-
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर – ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में आमजन को डेंगू से बचाव हेतु ग्वालियर के ग्रामीण में एवं शहरी क्षेत्र के 66 वार्डों में सर्वे दलों द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है…
साथ ही शहरी क्षेत्र में 20 जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीयों की ड्यूटी मोनीटरिंग हेतु लगाई गई है जो कि सर्वे कर रही टीमों की वीडियो कालिंग एवं मौके पर भी पहुंचकर सर्वे कार्य को देखते हैं
इसी तारतम्य दिनांक 03.010.2024 को जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर एम.एस.खान एवं डॉ.विपुल मोदी वार्ड 35 में पहुंचे और सर्वे टीम के साथ सर्वे कार्य कराया, टीम द्वारा घरों में पाये गये लार्वा को नष्ट कराने के टेमोफास दवा भी डलवाई गई।