विधायक डाॅ. सिकरवार ने किया सी.सी. सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन…
सी.सी. सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन...

विधायक डाॅ. सिकरवार ने किया सी.सी. सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज वार्ड क्रमांक 28 के फुले नगर भोले नाथ बाबा मंदिर के बगल से मेहरा काॅलोनी तक बनने वाली सी.सी. सड़क निर्माण के लिये क्षेत्रीय पार्षद एवं एम.आई.सी सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया के साथ भूमिपूजन किया। इस सड़क का निर्माण करीब 11 लाख 43 हजार रूपये से किया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास और प्रगति मेरा लक्ष्य है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सर्वहारा वर्ग के उत्थान और विकास की बात करती है और सभी महापुरषों का सम्मान करती है। मगर कुछ लोग हैं,जो विकास कार्यों में बाधा डालते हैं और महापुरषों का अपमान करते हैं।
ऐसे लोग सत्ता का दुरपयोग कर जनता की भलाई और सामाजिक कार्यों में व्यवधान भी डालते हैं। ऐसे लोगों को समाज और जनता ने सबक सिखाया है और आगे भी सबक सिखाएगी।
इस अवसर ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, गोपाल चौधरी, सरनाम बरहादिया, ओंकार सरपंच, जगन्नाथ प्रसाद, सुरेश वाजपेई, आबिद नकबी, निहाल सिंह, गौरव शर्मा, पंचम सिंह भदौरिया, राजवीर सिसोदिया, राजू बाथम, देवानंद ऐसवार, असलम खान, विजय खरे एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।