फिर उठी नये जिले की मांग….
ग्वालियर जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके ,

फिर उठी नये जिले की मांग….
कांग्रेस के युवा एवं छात्र संगठन के नेता अलताब खान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया है कि,
ग्वालियर जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके , या तो “डबरा या भितरवार” इन दोनों में से किसी एक को या दोनों को संयुक्त जिला बनाया जाए जिससे लोगो की समस्याएं आसान हो सकें, क्योंकि अगर कोई डबरा अथवा भितरवार का कोई व्यक्ति किसी सार्वजनिक काम या निजी काम के लिए ग्वालियर “जिला कोर्ट या कलेक्ट्रेट या S.P ऑफिस” जाता है, तो उसका पूरा दिन खराब होता है, फिर भी उम्मीद नहीं रहती है, कि उसका वो काम हो सकेगा, इसलिए आम जन की सुविधा के लिए राज्य सरकार नए जिले का गठन करे, नए जिले के गठन के लिए कई राजनीतिक दलों ने कई बार ज्ञापन भी दिए हैं फिर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, आम जन की मांग है कि जल्द से जल्द ग्वालियर से अलग करके भितरवार अथवा डबरा को नया जिला बनाए जाए, अलताब खान ने कहा है कि अगर राज्य सरकार जल्द से जल्द नए जिले का गठन नहीं करेगी तो आम जनता मिलकर जिले स्तर पर आंदोलन करेगी…