विधायक डाॅ. सिकरवार ने किया वार्ड क्रमांक 56 में, सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन…
करीब 2 करोड की लागत से, विभिन्न गलियों में होगा सी.सी. रोड निर्माण कार्य...

विधायक डाॅ. सिकरवार ने किया वार्ड क्रमांक 56 में, सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन…
करीब 2 करोड की लागत से, विभिन्न गलियों में होगा सी.सी. रोड निर्माण कार्य…
क्षेत्र भ्रमण में सुनी जनसमस्यायें, निराकरण करवाया व सफाई अभियान चलाया गया…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के वार्ड क्रमांक 56 गली नं. 1, नाकाचन्द्रवदनी में विभिन्न गलियों में सी.सी. सड़क निर्माण के लिये आज विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने क्षेत्रीय जनता के साथ भूमिपूजन किया। इन सड़कों का निर्माण करीब 2 करोड रूपये की लागत से कराया जायेगा…
भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता ने विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के पश्चात् विधायक डाॅ. सिकरवार ने क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्रीय नागरिकों की परेशानियां सुनी और तुरंत संबधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। इसके साथ ही क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया…
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कहा कि बरसात के मौसम में यह सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके पुनः निर्माण की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में आज विभिन्न गलियों में सी.सी. रोड निर्माण के लिये भूमिपूजन कर कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता को शुद्ध पेयजल मिले, स्वच्छता रहे, इस पर हम तत्परता से काम कर रहे है और हम इन कार्यो पर नजर बनाये रखते है…
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य आम जन की सुविधा अनुसार आगे भी होते रहेंगे। क्षेत्र का विकास व प्रगति को लक्ष्य मानकर मैंने हमेशा काम किया है और इस काम में सफल भी रहा हूॅ। आपकी जो भी समस्या मेरे पास आयेगी उसे तत्परता से हल करवाया जायेगा…
भूमिपूजन कार्यक्रम में आर.डी. महोविया,भगवानलाल साहू, अकबर खान, ओमप्रकाश साहू, रमेश सेंथिया, रफीक खान, ओमप्रकाश डेंगरे, एड. सुसेन्द्र सिंह परिहार, चेम्बर ऑफ काॅमर्स के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद अवधेश कौरव, पूर्व पार्षद रामऔतार जाटव, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पार्षद अंकित कट्ठल, पार्षद प्रमोद खरे, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, नरेश कौशिक, के.पी. सिंह भदौरिया, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, राजेन्द्र परिहार, के.के. शर्मा, मनीष पण्डित, भुवनेश सारस्वत, भूपेन्द्र बघेल, हिमांशु कीकन, आशू तोमर, राजू यादव, मयंक झा, छोटू मण्डेलिया, धर्मवीर जाटव, टिंकू परिहार, राजेन्द्र बिलौआ, गंगाराम प्रजापति, प्रमोद जाटव, अनूप मिश्रा, लाखन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे…