श्रमिक विरोधी नीतियां स्वीकार नहीं, श्रमिकों का बढ़ा हुआ वेतन एरियर सहित लेकर रहेंगे…
श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में धरना...

श्रमिक विरोधी नीतियां स्वीकार नहीं…
श्रमिकों का बढ़ा हुआ वेतन एरियर सहित लेकर रहेंगे…
ग्वालियर। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू ने फूल बाग चौराहे पर सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में धरना दिया धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए सीटू प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी ने कहा है कि सरकार द्वारा बनाई गई मजदूर विरोधी काली चारों श्रम संहिताएं स्वीकार नहीं है देश का एकमात्र मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है…
जहां श्रमिकों का बड़ा हुआ वेतन सरकार ने आदेश देकर छीन लिया है सीटू नेता ने मजदूर किसान विरोधी सरकार को चेतावनी दी मजदूर विरोधी काले कानून स्वीकार नहीं है सरकार ने वेतन अधिनियम 1948 के कानून का खुद ही उल्लंघन किया है सीटू ने श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 26000 करने आंगनबाड़ी नियोजन को पुनः अधिसूचित नियोजन में शामिल कर कार्यकर्ताओं को उच्च कुशल और सहायिकाओं को कुशल का वेतन दिए जाने तथा नौजवानों का भविष्य चौपट करने वाली अग्नि वीर योजना समाप्त करने पुरानी पेंशन बहाल करने ई-रिक्शा चालकों की मांगों को स्वीकार करने की मांग की गई…
सभा को मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश महासचिव अखिलेश यादव आंगनबाड़ी के नेता कमलेश शर्मा सीटू नेता भगवान दास सैनी सीटू के वरिष्ठ नेता सेख गनी, श्री कृष्णा बघेल, मनोज शर्मा, प्रमोद सिंह, एडवोकेट सुबोध प्रधान, ममता रावत, ओमवीर सिंह तोमर, आदि ने संबोधित किया धरने में सीटू जिला महासचिव एम के जायसवाल खेत मजदूर यूनियन के नेता रामबाबू जाटव बीपी गणक,हेतराम कैम, बृजेश सिंह, संतोष जाटव, रामेश्वरी शिवहरे, प्रियंका उपाध्याय, अनिल परमार, ममता भदोरिया आदि शामिल रहे धरने का संचालन सीटू जिला अध्यक्ष रामावतार दोहरे ने किया, धरना स्थल पर कलेक्ट्रेट से एसडीएम पहुंचे उन्हें मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार के नाम से ज्ञापन दिया