पित्रों के लिए होगा 12 सितम्बर से, श्री मद्भागवत कथा का लाइव प्रसारण…
श्री मद्भागवत कथा का लाइव प्रसारण...

पित्रों के लिए होगा 12 सितम्बर से, श्री मद्भागवत कथा का लाइव प्रसारण…
ग्वालियर के तानसेन नगर स्थित श्री मन कामेश्वर शक्ति पीठ मन्दिर पर पित्रों के निमित्त 12 सितंबर से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन प्रारम्भ होने जा रहा है । श्री मद्भागवत कथा आयोजक समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन जनकल्याण के लिए सामूहिक कार्यक्रम रखा गया है।
इस आयोजन में जो भी व्यक्ति जुड़कर अपनी तन,मन,धन से सहयोग करना चाहते हैं वो कर सकते हैं। जिनके पित्र रूठे हुए हुए,बिछुडे़ हुए हैं, किसी ने बांध दिए हैं या मुक्ति पाने के लिए भटक रहे हैं ऐसे लोगों को इस आयोजन से अवश्य जुड़ना चाहिए जिससे कि उनको लाभ मिल सके।जो लोग अपने पित्रों के निमित्त भागवत जी का मूल पाठ कराना चाहते हैं या तर्पण कराना चाहते हैं वो भी मन्दिर पर शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं। मन्दिर के समिति ने बताया कि कथा श्रवण कराने के लिए मथुरा के सुप्रसिद्ध युवा कथावाचक पंडित शुभम अग्निहोत्री आ रहे हैं। कथा प्रतिदिन 2 बजे से 6 तक श्रवण करायी जाएगी। कलशयात्रा प्रातः 10 बजे प्रारंभ होकर कालोनी में भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर पहुंचेगी। अधिक से अधिक संख्या में पधारकर लाभ उठायें और अपना जीवन धन्य करें।