सेवार्थ जनकल्याण समिति द्वारा संचालित निम्न आय वर्ग के बच्चों के लिए सेवार्थ पाठशाला की गोले का मंदिर पाठशाला की शुरुआत एवं उसको पोषित कर रहे मानव अधिकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एमएल शर्मा जी एवं अन्य सदस्य द्वारा सेवार्थ पाठशाला की सभी शाखा पर मानव अधिकारों के लिए किए जा रहे कार्यों की विवेचना एवं राष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकार संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया,
उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है तभी हम अधिकारों की बात किसी पटल पर रख सकते हैं। आप सभी छात्र सेवार्थ पाठशाला के बैनर तले शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह बहुत ही अतुलनीय कार्य है, जिसे श्री ओ पी दीक्षित जी एवं उनकी टीम ग्वालियर -चंबल संभाग में निशुल्क शिक्षण देकर पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। हमें अपनी मातृभाषा, राष्ट्रभाषा एवं क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है तभी हम अपनी बात को किसी मंच या पटल पर रख सकते हैं,। सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें और उन सब का मूल यही है कि शिक्षा हमारे जीवन में बहुत ही जरूरी है,। मानव अधिकार संघ संगठन के सदस्यों के सहयोग से प्रारंभ की गई ,। कार्यक्रम का संचालन एवं सेवार्थ पाठशाला की रूपरेखा के बारे में पूर्व सेना अधिकारी मनोज पांडे ने बताया! कार्यक्रम में मौजूद संगठन के सभी सदस्यों कैप्टन राजेश शर्मा, डॉक्टर तहसीलदार सिंह, प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, मोहनलाल अहिरवार सहित सभी ने अपने विचारों में मूल बात शिक्षक, शिक्षा ही समाज को सक्षम बना सकती है! बच्चों को अक्षर ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है और पाठशाला इसमें मील के पत्थर का काम कर रही है!
रविवार को होने वाले साप्ताहिक टेस्ट में सर्वाधिक अंको से उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में T20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के विजेता बनने पर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं उद्घोष के साथ दी गई ,कार्यक्रम राष्ट्र गान के साथ संपन्न हुआ!