समग्र आईडी की ई-केवायसी अवश्य करायें….
समग्र आईडी की ई-केवायसी अवश्य करायें....

समग्र आईडी की ई-केवायसी अवश्य करायें….
ग्वालियर – मध्य प्रदेश शासन की समस्त जन कल्याणकारी पेंशनधारी का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत हितग्राहियों की समग्र पोर्टल पर आधार ईकेवाईसी करना अनिवार्य होगा। नगर निगम सीमांतर्गत सभी नागरिक अपनी समग्र आईडी को आधार से ई-केवायसी अवश्य करायें।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जन कल्याणकारी योजनाओं में आधार आधारित भुगतान के लिए शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसमें विशेष रूप से ऐसे व्यक्ति जिन्हें 600 रूपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्ध, कल्याणी, निशक्त, परित्यक्ता को प्रतिमाह प्राप्त होती है एवं अनेक शासकीय योजनाओं के लाभ के लिए यदि आपके द्वारा ई केवायसी नहीं किया गया है। तो शीघ्र ही नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन एवं नगर निगम ग्वालियर के कार्यालय में पहुँचकर करा सकते हैं। जिससे कि प्रतिमाह प्राप्त पेंशन का नियमित रूप से भुगतान जारी रहे। समग्र पोर्टल में नागरिकों के समग्र आई.डी. को आधार के साथ शत-प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण करायें।