
साधु सन्तो पर हुवे हमले से, आक्रोशित “जैन एवं सर्व समाज” ने कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन…
नारायणगढ़:- सिंगोली के कछोला हनुमान जी के मंदिर पर रात्रि विश्राम हेतु ठहरे जैन साधु संतों के साथ लूट की नीयत से हुवे प्राणघातक हमले से आक्रोशित सकल जैन सामाज, एवं सर्व समाज ने बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील डाबर को सौपा…
ज्ञापन का वाचन करते हुवे जैन समाज के अजित कुमठ ने कहा कि जैन समाज के मुनिगण 13 अप्रैल को विहार करते हुवे जावद विधानसभा के सिंगोली के गांव कछाला के हनुमानजी के मंदिर में रात्रि के समय विश्राम हेतु ठहरे हुवे थे की रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट की नीयत से उनके साथ अभद्रता कर मारपीट कि गई…
ज्ञात रहे जैन साधु व साध्वी मारा साहेब किसी प्रकार से रुपये पैसे नही रखते है इस शर्मनाक घटना से सकल जैन समाज मे काफी आक्रोश व्याप्त है। जो जैन प्राणिमात्र के कल्याण एवं अहिंसा की बात करता है दया, करुणा,सहीष्णुता ओर सम्मान सिखाता है ऐसे जैन धर्म मुनियों के साथ ऐसी हिंसक घटना जेन धर्म को मानने वाले अनुनायियों को आघात पहुँचाती है। जैन समाज मांग करता है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करवाकर अपराधियो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो…
यह भी पढ़े:- अपराधी चाहे कोई भी हो, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए : गोविंद सिंह राजपूत…
इसी प्रकार का एक ज्ञापन सर्व समाज की ओर से भी दिया गया जिसका वाचन समाजसेवी रामचन्द्र करुण ने किया जिसमें भी आरोपियों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की गई…
इस मौके पर मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है साधु संतों पर प्राणघातक हमले हो रहे है देवास में पुजारी जी को पीटा जा रहा है जो कि निंदनीय होकर अक्षम्य अपराध है आरोपी कितना भी रसूख वाला हो कड़ी से कड़ी सजा मिलना ही चाहिए…
जिला कांग्रेस के महामन्त्री बाबुखा मेवाती ने कहा कि जैन समाज अहिंसा का पुजारी है और जैन साधु संतो के साथ हुई इस घटना से सिर्फ जैन समाज ही नही सर्व समाज आक्रोशित है पुलिस का खोफ अपराधियों पर से निरंतर घटता जारहा है अपराधी सरेराह घटनाओं को अंजाम देरहे है। आक्रोशित जनसभा को सुरेश रूपरा, श्रीमती अंजली रुंगरेचा रमेश गर्ग, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव आदि ने भी सम्बोधित किया…
यह भी पढ़े:- अवैध गर्भपात की खबर से टूटी, डॉ. सचिन श्रीवास्तव की खामोशी…
ज्ञापन लेने में लेटलतीफी पर नायब तहसीलदार को सुनाई खरी – खोटी…
जैन साधु संतों पर हुवे हुवे प्राण घातक हमले को लेकर प्रशासन को एक दिन पूर्व प्रातः 11 बजे का समय दिया गया था। लेकिन नायाब तहसीलदार लगभग एक घन्टा देरी से आये इससे मौजूद समाजजन एवं सर्वसामाज आक्रोशित होगया ओर धरने पर बैठकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगा। नायब तहसीलदार डामोर के समय पर ज्ञापन लेने नही आने पर आक्रोशित लोगों ने उन्हें काफी खरी – खोटी सुनाई, बाद में ज्ञापन सोपे…
आक्रोशित जनसभा का सफल संचालन, तन्मय रुंगरेचा ने किया..
इस मौके पर जैन श्री संघ के पारसमल जैन,ललित पामेचा,अंमित रुंगरेचा,महेश मूंदड़ा,सचिन यत्ति,अक्कू बन्ना,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,विमल विरवाल,नेमीचंद डाका,राहुल अहीर,घनश्याम मूंदड़ा,महिला मंडल श्रीमती चंदा बोहरा,दिलखुश जैन,सुनीता पामेचा,अनिता जैन,विनीता रुंगरेचा,मीना कुमठ,सुनीता कुमठ सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं सर्व समाजजन मौजूद थे…