मध्य प्रदेशयुवाराज्यलोकल न्यूज़शिक्षा

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के विधि विभाग के द्वारा दो दिवसीय, अंतर-मध्यस्थता (आरबिट्रेशन) प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन…

ग्वालियर के विधि विभाग के द्वारा दो दिवसीय, अंतर-मध्यस्थता (आरबिट्रेशन) प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन...

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के विधि विभाग के द्वारा दो दिवसीय, अंतर-मध्यस्थता (आरबिट्रेशन) प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन…

गिर्राज रजक, ग्वालियर,

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान के विधि विभाग के द्वारा 25 से 26 अप्रैल 2025 के बीच दो दिवसीय आरबिट्रेशन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधि विभाग के विद्यार्थियों को मध्यस्थता को एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र के रूप में बढ़ावा देना तथा छात्र एवं छात्राओं को उनकी वकालत और विश्लेषणात्मक कौशल को निखारने के लिए एक व्यावहारिक प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना था…

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेक्टिनेट जनरल वी.के. शर्मा (ई.वी.एस.एम) प्रो. चांसलर, यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने बताया कि विधि के विद्यार्थियों को नैतिकता का खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि एक अच्छे ऐडवोकेट में अपने क्लाइंट के प्रति नैतिकता का होना बहुत जरूरी है तथा उन्होंने विधि के विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाऐं भी दी…

कार्यक्रम की अतिथि निधि पटनकर, सीनियर ऐडवोकेट, एम.पी. हाई कोर्ट ग्वालियर ने बताया कि पहले विधि क्षेत्र को विकल्प के तौर पर लिया जाता था परन्तु आज की युवा पीढ़ी ने विधि को व्यावसायिक रूप से चुनना शुरू कर दिया है और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को वकालत के गुर भी बताये…

कार्यक्रम के अतिथि श्री एफ.ए. शाह, ऐडवोकेट, एम.पी. हाई कोर्ट ने बताया कि प्रेस्टीज के विधि विभाग के सभी विद्यार्थी काफी सहनशील तथा अपने काम के प्रति जागरूक है और उन्होंने बताया कि मध्यस्थता आज के समय की जरूरत है जिसे अपनाया जाना बहुत जरूरी है।

इस प्रतियोगिता में विधि विभाग की ही 61 टीमों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 52 टीमों ने प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया इस प्रतियोगिता का आयोजन दो दिन तक किया गया जिसमें 25 अप्रैल को प्रारंभिक और सेमीफाइनल राउंड आयोजित किए गए और 26 अप्रैल को अन्तिम राउंड का आयोजन किया गया इस पूरी प्रतियोगिता के दौरान करीब 15 प्रतिष्ठित पैनल ने निर्णायक की भूमिका निभाई…

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी, सह-निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह सिकरवार तथा विधि विभाग की प्राचार्या डाॅ. राखी सिंह चैहान उपस्थित रही जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मध्यस्थता और वकालत के मिश्रण को विस्तार से समझाया तथा अपने महत्वपूर्ण सीनियर भी साझा किये…

इस कार्यक्रम में मध्यस्थता प्रतियोगिता विजेता के रूप में टीम 110 (सलोनी सिकरवार, प्रयांशी तिवारी), रनरअप टीम 165 (सुहानी शर्मा, प्रियंका शर्मा), वेस्ट स्पीकर सुहानी शर्मा, वेस्ट मेमोरियल टीम 265 (मोरवी नेतम, नेहा शर्मा) को चुना गया सभी विजेता तथा उपविजेताओं को नगद पुरुस्कार तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दो दिवसीय अंतर-मध्यस्थता कोर कमिटी के रूप में महिमा माहेश्वरी, प्रेक्षा यादव, अनिरूद्ध गुप्ता एवं आशी मंगल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया तथा सोशल मीडिया का प्रभार कार्तिके सक्सैना तथा पंकज पाण्डे बखूबी निभाया…

कार्यक्रम का संचालन सह-प्राध्यापिका मानसी गुप्ता के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग के सभी सह-प्राध्यापक आशीष यादव, सह-प्राध्यापक आबिल हुसैन, सह-प्राध्यापिका श्वेता सिंह तथा सह प्राध्यापक राहुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की रिपोर्ट रीडिंग कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. अक्षय भार्गव ने की और अंत में डाॅ. हरिओम अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!