महा आरती के साथ, “राजा बाक्षर” का 99 वां उर्स महोत्सव प्रारंभ….
राजा बाक्षर का, 11 दिवसीय 99 वां उर्स महोत्सव...

महा आरती के साथ, “राजा बाक्षर” का 99 वां उर्स महोत्सव प्रारंभ….
ग्वालियर हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक श्री राजा बाक्षर का 11 दिवसीय 99 वां उर्स महोत्सव प्रारंभ हो गया। उर्स में आज सर्वप्रथम 6:00 बजे न्याज के बाद श्री जी का अभिषेक किया गया…
आरती के उपरांत शाम को न्याज एवं फकीरों को लंगर कराया गया। वही रात को चादरपोशी के उपरांत महा आरती की गई। उसके बाद मशहूर कलाकार युसूफ नियाजी एवं सलमान अजमेरी द्वारा कव्वाली का भव्य आयोजन किया गया। जो की देर रात तक चलता रहा…
महाउर्स के दिन श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तहत भव्य कलश यात्रा में रथ पर सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित घनश्याम शास्त्री जी महाराज विराजमान होगे। कलश यात्रा हनुमान मंदिर महाराज बाड़ा से प्रारंभ होकर सराफा बाजार ,गस्त का ताजिया, पाटणकर बाजार चौराहा होते हुए राजा बाक्षर की गोठ पर समाप्त होगी…
उक्त कलश यात्रा में 101 महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सर पर कलश लेकर चलेगी उक्त भागवत कथा के परीक्षित श्रीमती हेमलता हरीश कुमार गुप्ता ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से कलश यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर कथा का लाभ उठाएं। राजा बाक्षर मंदिर के गद्दी नशीन तरूण सूर्यवंशी ने बताया कि इस 11 दिवसीय उर्स महोत्सव में प्रतिदिन रात्रि को धार्मिक भजनों का आयोजन किया जा रहा है…