मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 अप्रैल को करेंगे बीलपुरा तालाब में श्रमदान, देंगे जल संरक्षण का संदेश…
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत होगा आयोजन, तैयारियों का कलेक्टर व एसपी ने लिया जायजा...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 अप्रैल को करेंगे बीलपुरा तालाब में श्रमदान, देंगे जल संरक्षण का संदेश…
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत होगा आयोजन, तैयारियों का कलेक्टर व एसपी ने लिया जायजा…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर:- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 अप्रैल को ग्वालियर जिले की ग्राम पंचायत निरावली के बीलपुरा तालाब में श्रमदान कर, जल संरक्षण और जल स्रोतों के संरक्षण का संदेश देंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है…
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में स्वयं भाग लेकर आमजन को प्रेरित करेंगे। साथ ही वह जल संरक्षण में सहयोग कर रहे स्थानीय निवासियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे…
सोमवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारियों ने बीलपुरा तालाब पहुँचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार, वन मंडलाधिकारी श्री अंकित पांडेय, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, सरपंच अतर सिंह, जनप्रतिनिधिगण और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे…
ग्रामीणों में उत्साह, जल स्तर बढ़ने की उम्मीद…
कार्यक्रम को लेकर निरावली, जिगसौली, बीलपुरा, कुलैथ व दुगनावली के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पहल से क्षेत्र का जल स्तर बढ़ेगा और पानी से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलेगी। पूर्व में रोटरी क्लब और स्थानीय निवासियों के सहयोग से तालाब का गहरीकरण किया गया था, जिससे इस वर्ष भीषण गर्मी में भी तालाब में पानी की उपलब्धता बनी रही…
जनभागीदारी से होगा, जलाशय का पुनर्जीवन…
मुख्यमंत्री के इस श्रमदान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन, स्कूली छात्र और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भाग लेंगे। यह आयोजन प्रदेश में जल संरक्षण को लेकर जनजागरूकता और सहभागिता को नई दिशा देगा…