फूलबाग प्रतिमा स्थल पर सुबह से, देर रात तक चला समता भोज में श्रृद्धालुओं की उमडी भीड़…
सांसद, विधायक, महापौर एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने किया सेवा कार्य...

फूलबाग प्रतिमा स्थल पर सुबह से, देर रात तक चला समता भोज में श्रृद्धालुओं की उमडी भीड़…
सांसद, विधायक, महापौर एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने किया सेवा कार्य…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर। संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आज विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार एवं महापौर डाॅ. श्रीमती शोभा सिकरवार ने बाबा साहब की फूलबाग परिसर स्थित प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया। प्रतिमा स्थल पर समता सहभोज का आयोजन किया गया, जो प्रातः 8 बजे प्रारंभ होकर देर रात तक चला। इस दौरान महापौर एवं विधायक सेवा कार्य करते रहे। प्रसादी वितरण की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं…
यह भी पढ़े:- कांग्रेस की बैठक में विधायक डॉ.सिकरवार ने कहा, भाजपा बताए मंहगाई कब कम होगी…
समता भोजः- संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार द्वारा अम्बेडकर पार्क फूलबाग में रखे गए समता सहभोज में प्रसादी गृहण करने वालों का सुबह 8 बजे से देर रात तक तांता लगा रहा। विधायक डाॅ. सिकरवार के छोटे भाई सत्यप्रकाश सिंह सिकरवार ‘सोनू’ एवं पुत्र आदित्य सिंह सिकरवार ‘गोंची’ ने अपनी टीम के साथ व्यवस्था संभाले रहे। पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे सभी दलों के राजनीतिक जन प्रतिनिधियों ने भी प्रसाद गृहण किया…
इस मौके पर राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, जिला अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, महाराज सिंह पटेल, विनोद जैन, जे.एच. जाफरी, अवधेश कौरव, सुरेन्द्र साहू समेत कई नेताओं ने प्रसादी वितरण कर सेवा की…