जिला ग्वालियर के ग्राम, भयपुरा में जल संरक्षण की मिसाल, जनभागीदारी से हुआ तालाब गहरीकरण कार्य…
जिला ग्वालियर के ग्राम, भयपुरा में जल संरक्षण की मिसाल, जनभागीदारी से हुआ तालाब गहरीकरण कार्य...

जिला ग्वालियर के ग्राम, भयपुरा में जल संरक्षण की मिसाल, जनभागीदारी से हुआ तालाब गहरीकरण कार्य…
ग्वालियर:- जल जीवन का आधार है, और जब समाज इसे बचाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ता है, तो वह न सिर्फ अपने वर्तमान को बल्कि भावी पीढ़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित करता है। इसी सोच को साकार करते हुए जिला ग्वालियर के विकासखंड घाटीगांव के ग्राम भयपुरा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाब गहरीकरण का एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया…
इस आयोजन का नेतृत्व मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर जल संरक्षण के इस सामूहिक प्रयास को एक जन आंदोलन का रूप दिया। कार्यक्रम में नवान्कुर संस्था – पंछी सिंह पटेल शिक्षा एवं जन कल्याण समिति से उदय यादव जी का विशेष सहयोग रहा…
मुख्य रूप से, इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे…
श्री सुशील बरुआ (संभाग समन्वयक), धर्मेंद्र दीक्षित (जिला समन्वयक), एवं विनोद शर्मा (विकासखंड समन्वयक)
वहीं CMCLDP मेंटर के रूप में विजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में, अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और ग्रामीणों को जागरूक किया…
ग्राम भयपुरा के निवासियों ने, मिलकर यह सिद्ध कर दिया कि जब समुदाय एकजुट होकर कार्य करता है, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता…
इस अवसर पर सुशील बरुआ ने अपने संबोधन में कहा…
जल संरक्षण केवल एक सरकारी योजना नहीं, यह एक सामाजिक संकल्प है। जब ग्रामवासी स्वयं आगे आकर अपने जल स्रोतों की सुध लेते हैं, तो यह सच्चे अर्थों में विकास की दिशा होती है। ग्राम भयपुरा का यह प्रयास पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है…
यह तालाब गहरीकरण कार्य गांव में जल स्तर सुधारने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने और कृषि एवं घरेलू उपयोग के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सहायक होगा…
ग्राम भयपुरा की यह पहल यह संदेश देती है, जब जल बचेगा, तभी कल सजेगा…