आदित्य सतीश सिकरवार के नेतृत्व में, महात्मा फुले चल समारोह का हुआ जोरदार स्वागत…
आदित्य सतीश सिकरवार के नेतृत्व में, महात्मा फुले चल समारोह का हुआ जोरदार स्वागत...

आदित्य सतीश सिकरवार के नेतृत्व में, महात्मा फुले चल समारोह का हुआ जोरदार स्वागत…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर। महात्मा ज्योतिवाराव फुले जयंती पर निकाले गये भव्य चल समारोह का इंदरगंज चौराहे पर युवा कांग्रेस नेता आदित्य सतीश सिकरवार के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर एवं पुष्पहार पहनाकर आत्मीय स्वागत चल समारोह में चल रहे हजारों गणमान्य जनों का किया गया। साथ ही शीतल पेयजल का वितरण एवं जोरदार आतिशबाजी की गई…
इंदरगंज चौराहे पर चल समारोह के पहुंचते ही गाजे बाजे, पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी कर युवा कांग्रेस नेता आदित्य सतीश सिकरवार ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। हजारों कुशवाह समाज के गणमान्य जन वाहनों पर सवार होकर चल समारोह के साथ चल रहे थे…
स्वागत करने वालों में प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, वरिष्ठ नेत्री वीणा भारद्वाज, आई.टी. सेल जिलाअध्यक्ष आदित्य सेंगर, गीता गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पार्षद प्रमोद खरे, रामअवतार जाटव, जसवंत शेजवार, राजकुमार पाण्डे, के.के. शर्मा, शाहरूख पठान, मनीष अग्रवाल, सतेन्द्र सिकरवार, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, हेमलता प्रजापति, राजकुमारी साहू समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे…