नगर पालिक निगम ग्वालियरमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

कुत्ते के काटने की घटनाओं से, बचाव हेतु एडवाइजरी जारी…

कुत्ते के काटने की घटनाओं से, बचाव हेतु एडवाइजरी जारी...

कुत्ते के काटने की घटनाओं से, बचाव हेतु एडवाइजरी जारी…

गिर्राज रजक, ग्वालियर,

ग्वालियर – गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही ग्वालियर शहर में कुत्ते के काटने की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। नगर निगम इस विषय को गंभीरता से लेते हुए, आवारा कुत्तों के नियंत्रण और जनसुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहा है। हम शहरवासियों से अपील करते हैं कि वे निम्नलिखित सावधानियों का पालन करें और खुद को एवं अपने परिवार को ऐसे हादसों से सुरक्षित रखें…

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के जारी निर्देशानुसार कुत्तों से बचाओ के लिए एडवाइजरी जारी की है। नागरिकों के लिए जरूरी सावधानियां अपनानी है। जिसमें आवारा कुत्तों को न छेड़ें कुत्तों को पत्थर मारना, चिढ़ाना या उन्हें भगाना खतरनाक हो सकता है। सीधे आंखों में न देखें कुत्ते इसे आक्रामकता समझते हैं। आवारा श्वान यदि कोई खाद्य पदार्थ खा रहा है तो उसे बिल्कुल परेशान न करें…

यह भी पढ़े:- अवैध गर्भपात की खबर से टूटी, डॉ. सचिन श्रीवास्तव की खामोशी…

कुत्तों के पास शांत रहें :- अगर कोई कुत्ता आपके पास आए तो न भागें, न चिल्लाएं। धीरे-धीरे पीछे हटें, लेकिन पीठ न दिखाएं…

बच्चों को जागरूक करें :- बच्चों को सिखाएं कि वे किसी अनजान या आवारा कुत्ते के पास न जाए। श्वानों में स्वेट गलैंड्स (पसीना सोखने वाली ग्रंथि) नहीं होती इस कारण उनको गर्मी ज्यादा लगने के कारण जीभ निकालकर हॉफते हैं। ऐसी स्थिति में उनको कोई परेशान करे/मारे/दौड़ाये तो वह काट सकते है…

आसपास की सफाई बनाए रखें :- कुत्ते अक्सर कूड़े या खाने के अवशेषों के पास एकत्रित होते हैं। खुले में भोजन या कचरा न फेंकें…

सुरक्षित रास्तों का उपयोग करें:- सुबह-शाम के समय उन रास्तों से बचें जहाँ अधिक कुत्ते रहते हैं ऐसी मादा श्वान जिसके पास उनके बच्चे हो उनसे भी दूरी बनाकर रखें अन्यथा असुरक्षित महसूस करने व अपने बच्चों को बचाने के लिए यह काट भी सकती है…

पालतू जानवरों के मालिक ध्यान दें:- अपने पालतू कुत्तों का समय पर टीकाकरण (विशेष रूप से रेबीज का) करवाएं। पालतू कुत्ते को पट्टे (लीश) से घुमाएं और आक्रामक आवारा कुत्तों से दूर रखें…

यदि कुत्ता काट ले तो क्या करें :- घाव को तुरंत साबुन और साफ पानी से कम से कम 10 मिनट तक धोएं। एंटीसेप्टिक लगाएं और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें घटना की सूचना ग्वालियर नगर निगम या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को दें…

आवारा कुत्तों से कैसे निपटें :- खुद से कुत्तों को पकड़ने या भगाने की कोशिश न करें। घायल या आक्रामक कुत्तों की जानकारी तुरंत नगर निगम के पशु नियंत्रण विभाग को दें जिसका नम्बर 9238351620 एवं 0751-2438358 है…

शिकायत या सूचना, देने के लिए संपर्क करें…

नगर निगम सीमा क्षेत्र में आवारा श्वानों की निःशुल्क नसबंदी एवं एन्टीरेबीज टीकाकरण हेतु ए.बी.सी. सेन्टर के हेल्पलाईन नम्बर 9555676921 पर कॉल या व्हाट्सएप पर समय सुबह 09 बजे से सांय 05 बजे तक मैसेज भेज सकते हैं। शहर वासियों से अपील की जाती है कि माननीय सर्वोच्य न्यायालय की गाइड लाईन अनुसार पूर्व से नसबंदी किये हुए (कान कटे श्वान) / पालतू श्वानों से संबंधित / 06 माह से छोटे श्वानों / बच्चे वाली मादा के पकड़ने से संबंधित शिकायतें नगर निगम पोर्टल पर दर्ज ना कराये…

यह भी पढ़े:- सीएमएचओ ने नवीनीकरण नहीं कराने पर, 22 पैथोलॉजियो का पंजीयन किया निरस्त…

शहर वासियों से यह भी अपील की जाती है कि नगर निगम एवं ए.बी.सी सेन्टर की डॉग कैचिंग की टीम द्वारा जिन वाहनों को नसबंदी एवं टीकाकरण हेतु पकड़ा जाता है, नसबंदी एवं टीकाकरण के उपरांत डॉग रूल-2023 की गाईडलाईन अनुसार पुनः उसी स्थान पर छोड़ दिया जाता है, डोंग कैचिंग स्टाफ को अपना सहयोग प्रदान करें। हम सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे सतर्क रहें और नगर निगम के साथ सहयोग करें, ताकि हम सब मिलकर ग्वालियर को एक सुरक्षित और स्वस्थ शहर बना सकें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!