अपराधी चाहे कोई भी हो, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए : गोविंद सिंह राजपूत…
खाद्य मंत्री बोले, किसी भी प्रकार की अराजकता या अशांति बर्दाश्त नहीं...

अपराधी चाहे कोई भी हो, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए : गोविंद सिंह राजपूत…
खाद्य मंत्री बोले, किसी भी प्रकार की अराजकता या अशांति बर्दाश्त नहीं…
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति बैठक में, जिले की प्रगति एवं शांति व्यवस्था पर हुई चर्चा…
गुना:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़ सहित जनप्रतिनिधि, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, डीएफओ अक्षय राठौर, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, समिति सदस्य एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखना, त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा करना एवं जिले की प्रगति को गति देना रहा…
प्रभारी मंत्री श्री राजपूत द्वारा बैठक में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा गुना शहर प्रारंभ से ही शांति और भाईचारे का प्रतीक रहा है, और इसी परंपरा को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को मिलकर कार्य करना होगा…
उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता या अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, चाहे वह किसी भी वर्ग या प्रभाव से संबंधित क्यों न हो। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और समाज में जागरूकता फैलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ…
‘गुलाबों का शहर’ बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास : श्री कन्याल…
बैठक में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बैठक की शुरुआत में जिले की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि गुना को “गुलाबों का शहर” बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अब छोटे विवादों से ऊपर उठकर विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश और विकसित गुना के लक्ष्य पर काम करना चाहिए..
यह भी पढ़े:- सीएमएचओ ने 60 नर्सिंगहोम / अस्पतालों का पंजीयन, तत्काल प्रभाव से किया निरस्त…
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए। सभी ने एकमत से कहा कि प्रशासन को सभी के लिए समान दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और जो भी दोषी हो, उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी ने जिले की एकजुटता व शांति व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया…