क्राइमपुलिस खबरमध्य प्रदेशराज्यरिश्वत

नर्मदापुरम में फंड के ऑडिट के नाम पर ले रहा था रिश्वत, BRC कोऑर्डिनेटर रंगेहाथ पकड़ा….

पीड़ित शिक्षक ने लोकायुक्त पुलिस से की थी, मामले की शिकायत...

नर्मदापुरम में फंड के ऑडिट के नाम पर ले रहा था रिश्वत, BRC कोऑर्डिनेटर रंगेहाथ पकड़ा….

नर्मदापुरम:- केसला में भोपाल लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की। विकास खंड स्रोत समन्वयक (BRC) कृष्णकुमार शर्मा को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता देवेंद्र पटेल प्राथमिक शाला सोमुखेड़ा में शिक्षक हैं। आरोपी कृष्ण कुमार शर्मा मध्याह्न भोजन और कांटिंजेंसी फंड के ऑडिट के नाम पर शिकायतकर्ता के स्कूल से 3000 रुपये की मांग कर रहे थे। साथ ही सर्किल के 4 अन्य स्कूलों से भी 3000-3000 रुपये मिलाकर कुल 15000 रुपये की रिश्वत मांग कर रहे थे…

पीड़ित शिक्षक ने लोकायुक्त पुलिस से की थी, मामले की शिकायत…

जिसकी शिकायत पीड़ित शिक्षक देवेंद्र पटेल ने लोकायुक्त पुलिस से की, उनकी शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार राठौर ने यह कार्रवाई की। 17 अप्रैल को लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए उसके कार्यालय में ही पकड़ा…

यह भी पढ़े:- रतलाम में सरपंच को आवास स्वीकृत करने, के ऐवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा…

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रजनी तिवारी, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, मुकेश पटेल, आरक्षक मुकेश परमार और चैतन्य प्रताप सिंह शामिल थे…

यह भी पढ़े:- मध्य प्रदेश HC में अनोखा मामला, तलाक के 13 साल बाद जबरन पति के घर पहुंची पूर्व पत्नी…

लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी के अनुसार, कृष्ण कुमार के पास से 500-500 के 10 नोट जब्त किए गए. आरोपी ने रिश्वत का पैसा पीने के पानी की बोतल के बैग में छिपाया था। बता दें कि केसला ब्लॉक में 165 स्कूल संचालित होते हैं। इस संबंध में डीसीपी डॉ. राजेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी BRC पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!