श्रीमती रामकुमारी सिकरवार (जीजी) की पुण्यतिथि कल, श्रृद्धांजली सभा में भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी…
श्रीमती रामकुमारी सिकरवार (जीजी) की पुण्यतिथि कल, श्रृद्धांजली सभा में भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी...

श्रीमती रामकुमारी सिकरवार (जीजी) की पुण्यतिथि कल, श्रृद्धांजली सभा में भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर। पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार की धर्मपत्नि स्व. श्रीमती रामकुमारी सिकरवार (जीजी) की द्वितीय पुण्यतिथि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मार्च (रविवार) को पिपरोली चिरवाई नाका शिवपुरी लिंक रोड स्थित जे.बी.आई.टी.एम काॅलेज परिसर में मनाई जायेगी…
इस दौरान श्रृद्धांजली सभा, भजन एवं भण्डारा प्रसादी का आयोजन प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं संगीतकार राकेश जैन एवं उनकी टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। यह जानकारी विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल तक गणमान्यजनों के आने-जाने के लिये द्वारिकाधीश मंदिर मुरार, मांढरे की माता मोनी बाबा मंदिर पर, झांसी रोड थाना के पास, रोशनी घर पार्क, ओफो की बगिया (गोयल पाईप गोदाम के पास), शंकर चैक ललितपुर काॅलोनी, सिंधिया नगर रेल्वे क्रासिंग पुल के नीचे (हरिशंकरपुरम की तरफ से), सिद्धेश्वर नगर जीतू कुशवाह की एस.टी.डी पर बस उपलब्ध रहेगीं…