मध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़शिक्षा

ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में होगा, पुस्तक मेले का आयोजन…

स्कूली बच्चों को सस्ते दर पर किताबें, स्टेशनरी व यूनीफॉर्म दिलाने के लिए लगाया जा रहा है यह मेला...

ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में होगा, पुस्तक मेले का आयोजन…

स्कूली बच्चों को सस्ते दर पर किताबें, स्टेशनरी व यूनीफॉर्म दिलाने के लिए लगाया जा रहा है यह मेला…

ग्वालियर में 20 से 26 मार्च तक, लगेगा पुस्तक मेला…

गिर्राज रजक, ग्वालियर,

ग्वालियर:- स्कूली बच्चों को सस्ती दर पर किताबें, यूनीफॉर्म व स्टेशनरी उपलब्ध कराने के लिये ग्वालियर में सात दिवसीय पुस्तक मेला (बुक फेयर) लगाया जायेगा। यह बुक फेयर अगले माह 20 से 26 मार्च तक ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में लगेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी निजी स्कूलों के प्राचार्यों व संचालकों को अपने-अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर पाठ्यक्रम मे शामिल पुस्तकों की जानकारी प्रदशिर्त करने के निर्देश दिए हैं साथ ही यह जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड करने के लिए भी कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कोई भी स्कूल पुस्तक मेला से पहले बच्चों को किताबें खरीदकर स्कूल लाने के लिये बाध्य नहीं कर सकेगा…

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर मेला परिसर में लगने जा रहे सात दिवसीय पुस्तक मेले में सीबीएसई, आईएसई एवं एमपी बोर्ड से संबंध सभी निजी स्कूलों के पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकें व यूनीफॉर्म उपलब्ध रहेंगी। जिला प्रशासन द्वारा बच्चों व उनके अभिभावकों के हित को ध्यान में रखकर लिए गए पुस्तक मेला लगाने के निर्णय का पुस्तक प्रकाशकों (पब्लिशर्स) व डीलर्स ने स्वागत किया है। वेंडर्स यानि पुस्तक विक्रेताओं द्वारा पुस्तक मेला मे किताबें, स्टेशनरी व ड्रेस खरीदने वाले अभिभावकों को विशष छूट दी जायेगी। पुस्तक मेला लगने से अनाधिकृत प्रिंटिग कर पुस्तक बेचने की प्रवृत्ति पर भी प्रभावी रोक लगेगी…

स्थानीय स्तर पर निर्मित, स्टेशनरी को दिया जायेगा बढ़ावा…

मेक इन इंडिया की थीम पर पुस्तक मेले मे मेक इन ग्वालियर को बढ़ावा दिया जायेगा। अर्थात स्थानीय स्तर पर निर्मित स्टेशनरी को विशेष प्रोत्साहन पुस्तक मेले मे मिलेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने स्थानीय स्टेशनरी विक्रेताओं से इस मेले में अपनी-अपनी स्टॉल लगाने की अपील की है…

बुक बैंक, भी बनाया जाएगा…

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जरूरतमंद बच्चों को पुस्तके उपलब्ध कराने के लिए बुक बैंक भी बनाया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अपील की है कि ऐसे स्कूली विद्यार्थी जो अपनी पिछली कक्षा की किताबें दान करना चाहते है वे बुक बैंक में अपनी किताबे जमा करा दें, जिससे जरूरतमंद बच्चों को यह किताबे उपलब्ध कराई जा सकें। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा है कि पुस्तकें दान करने वाले बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा…

हैल्पलाइन, नंबर जारी…

पुस्तक विक्रेताओं एवं स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से हैल्पलाईन नंबर भी जारी कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक जिला समन्वयक श्री लाखन सिंह (मोबा.8817478271) से संपर्क कर पुस्तक मेला के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही पुस्तक मेला के संबंधित समस्याएं भी दर्ज कराई जा सकेंगी…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!