ग्वालियर में ट्रक ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत:मुरैना से डिलीवरी देकर लौट रहा था; ट्रक रोक सड़क में बेहोश पड़ा था ड्राइवर…
ट्रक रोक सड़क पर बेहोश पड़ा था ड्राइवर...

ग्वालियर में ट्रक ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत:मुरैना से डिलीवरी देकर लौट रहा था; ट्रक रोक सड़क पर बेहोश पड़ा था ड्राइवर…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर में मुरैना से डिलीवरी देकर वापस जा रहे एक ट्रक चालक को हार्ट अटैक आ गया। अटैक आते ही ट्रक चालक ट्रक से उतरकर नीचे सड़क बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना सागर ताल रोड पर शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे की है…
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब ट्रक चालक को सड़क पर पड़ा देखा तो उसे उठाकर डिवाइडर पर लेटा दिया। पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा…
ग्वालियर के प्रेम नगर कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र सिंह जाटव उर्फ चुटिया(36) पेशे से ट्रक ड्राइवर था। दो दिन पहले मुरैना में किसी माल की डिलीवरी देने ट्रक लेकर निकला था। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे मुरैना से माल की डिलीवरी देकर वह ग्वालियर के सागर ताल रोड पर पहुंचा था। तभी उसे घबराहट हुई तो वह ट्रैक्टर से उतरकर नीचे सड़क पर आ गया और वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा…
यह भी पढ़े :- कलेक्टर को मिली शिकायत पर,108 एम्बुलेंस के ड्राइवर को किया सेवा से बर्खास्त…
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उसे सड़क पर पड़ा देखा तो उठाकर तत्काल रोड के बीच बने डिवाइडर पर लेटा दिया। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी, लेकिन एम्बुलेंस पहुंचती उससे पहले ही ट्रक चालक धर्मेंद्र यादव की मौत हो गई। जब उसके परिजन उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे तो वह मृत अवस्था में सड़क के डिवाइडर पर पड़ा हुआ था। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों से बातचीत करने के बाद पोस्टमॉर्टम करने के लिए कहा तो मृतक के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जरूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद मृतक के शक को परिवारजनों को सौंपकर रवाना कर दिया…
यह भी पढ़े :- कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न देने पर, रवि कुमार कोरी का एक माह का वेतन काटा….
मृतक ट्रक चालक धर्मेंद्र जाटव को ढूंढते हुआ मौके पर पहुंचे चचेरे भाई वीरेंद्र जाटव ने बताया कि आज सुबह मृतक धर्मेंद्र ने अपने बड़े भाई भानसिंह के मोबाइल पर सुबह करीब 4:00 फोन लाकर बताया था कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। जिस पर बड़े भाई ने कहा था कि तुम लौट आओ फिर तुम्हें डॉक्टर को दिखा देंगे। लेकिन उससे पहले ही धर्मेंद्र की मौत हो गई। मृतक धर्मेंद्र का बड़ा भाई मानसिंह भी ट्रक ड्राइवर है। मृतक धर्मेंद्र मुंबई में किसी ट्रांसपोर्टर के ट्रक पर चार-पांच साल से ड्राइवरी का काम कर रहा था…
मामले की जानकारी देते हुए बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक ड्राइवर को अटैक आया है। मौके पर थाने का बल पहुंचा था। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक को ढूंढते हुए उसके परिजन भी वहां पहुंच थे। मृतक के परिजन उसका पोस्टमॉर्टम नहीं करना चाहते थे। इसलिए जरुरी कागजी कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप कर डबरा के लिए रवाना कर दिया गया..