ग्वालियर मणिपुर में तैनात CRPF जवान के घर चोरी:अलमारी से 3 लाख के जेवर और नकदी पार, पत्नी मुरैना में फेरा करने गई थी…
ग्वालियर मणिपुर में तैनात CRPF जवान के घर चोरी:अलमारी से 3 लाख के जेवर और नकदी पार...

ग्वालियर मणिपुर में तैनात CRPF जवान के घर चोरी:अलमारी से 3 लाख के जेवर और नकदी पार, पत्नी मुरैना में फेरा करने गई थी…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर थाना क्षेत्र के शील नगर निवासी सोनू सिकरवार एक CRPF जवान है और अभी मणिपुर में पदस्थ है। यहां पर उनकी पत्नी ज्योति अपने बच्चों के साथ रहती है। कुछ दिन पहले उसकी बुआ के बेटे दीपू का देहांत हो गया था और ज्योति फेरा करने के लिए मुरैना गई थी। मुरैना जाते समय वह घर पर ताले डाल गई थी…
तभी सूना घर देखकर चोरों ने ताले तोड़े और अलमारी में रखे चांदी-सोने के जेवर के साथ ही 23 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोरी गए माल की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है…
मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि एक सीआरपीएफ जवान के सूने घर पर चोर ने चोरी की वारदात की है, चोर घर से सोने-चांदी की जेवर और नकदी चुराकर ले गए हैं, जवान के परियों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा…