साहूकार की हत्या में एक शूटर गिरफ्तार: बोला-दुश्मनों से मुखबिरी करता था, गुस्से में मार दी गोली…
बोला- दुश्मनों से मुखबिरी करता था, गुस्से में मार दी गोली...

साहूकार की हत्या में एक शूटर गिरफ्तार: बोला-दुश्मनों से मुखबिरी करता था, गुस्से में मार दी गोली…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर के मुरार बंशीपुरा में साहूकार दिनेश श्रीवास की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर को पुलिस ने आंतरी में उसकी ससुराल के पास से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है। पुलिस को पूछताछ में शूटर ने बताया कि साहूकार उसके दुश्मनों से मुखबिरी करता था। घटना वाली रात वह नशे में था और इसी विवाद के चलते उसने गोलियां चला दीं…
यह भी पढ़े :- ग्वालियर में जिला सह-निर्माण पैनल का पहली कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित…
हालांकि पुलिस को उसकी कहानी संदिग्ध लग रही है और आशंका है कि हत्या के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है। पुलिस को यह भी संदेह है कि शूटर ने सिर्फ मुंह और सिर में चार गोलियां मारी थीं, जो इस घटना को और संदिग्ध बनाती है…
दो फरवरी की रात दिनेश श्रीवास की गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले का पता चलने पर पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन पहले कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में पता चला कि भूरा उर्फ प्रमोद चौहान और देवेन्द्र उर्फ लालू किरार ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन दोनों आरोपी गायब थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया…
यह भी पढ़े :- शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने, 10 थाना प्रभारियों का किया तबादला…
सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी देवेन्द्र उर्फ लालू अपनी ससुराल आंतरी में छुपा है। पुलिस ने घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पहले उसने नशे में विवाद होने की बात कही, लेकिन जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, तो उसने बताया कि जमीनी विवाद के चलते विवाद हुआ और उसने हत्या कर दी। अब पुलिस उसकी सास और फरार साथी भूरा उर्फ प्रमोद की तलाश कर रही है…