ग्वालियर में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार:यूपी के इटावा से लाया था स्मैक, आरोपी पर लूट-डकैती समेत 22 केस हैं दर्ज…
स्मैक, आरोपी पर लूट-डकैती समेत 22 केस हैं दर्ज...

ग्वालियर में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार:यूपी के इटावा से लाया था स्मैक; आरोपी पर लूट-डकैती समेत 22 केस हैं दर्ज…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर के हजीरा में पुलिस ने घेराबंदी कर एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई थानों में लूट, डकैती, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 22 मामले दर्ज हैं। तलाशी के दौरान उसके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने स्मैक की सप्लाई करने और खरीदने वाले आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है…
फिलहाल, क्राइम ब्रांच और हजीरा थाना पुलिस के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। आरोपी ने कबूल किया है कि, वह यह स्मैक इटावा, उत्तर प्रदेश से लेकर आया था…
ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली थी कि इटावा से भिंड के रास्ते स्मैक की एक बड़ी खेप ग्वालियर लाई जा रही है। इस पर हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर, क्राइम ब्रांच की टीमों ने मिलकर बदमाश को घेरने की तैयारी की…
सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व हजीरा थाना पुलिस की एक टीम बनाई। जिसमें एसआई संजेश भदौरिया, नरेन्द्र सिंह, एएसआई यशवंत कुशवाह, प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता, राजीव शुक्ला, आरक्षक ऋषि, रनवीर, गौरव, करण, संदीप जाट, भानू, अरूण, अशोक, राजीव, मनीष और राजकुमार को तस्कर को पकड़ने और कार्रवाई की जिम्मेदारी दी…
इसके बाद संयुक्त टीम ने नाके वाली माता मंदिर के पास पहुंची और संदेही की घेराबंदी की। कुछ ही देर में टीम ने तस्कर को पकड़ा और उसकी तलाशी लेकर उसके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।
स्मैक तस्कर राजू उर्फ रजवा राठौर पुत्र शिवचरण राठौर निवासी रामनगर लूटपुरा ने बताया कि, वह 50 ग्राम स्मैक की खेप इटावा, यूपी स्थित फ्रेंडस कॉलोनी निवासी अफजल खान उर्फ मस्ताना पुत्र अफसर खान से खरीदकर लाया था। इसमें से कुछ स्मैक उसने बेचने के लिए लोकल सप्लायर आशीष उर्फ मोनू तोमर निवासी कलईपुरा को दी है। इसका पता चलते ही पुलिस ने राजू के साथ ही अफजल और आशीष के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। अब इन दोनों की तलाश की जा रही है…
यह भी पढ़े :-ग्वालियर: एक नहीं, दो – दो कुलगुरुओं पर ईओडब्ल्यू में मामले दर्ज…
पुलिस जांच में पता चला है कि पकड़ा गया तस्कर राजू थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उसके खिलाफ 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें 10 मामले लूट-डकैती के हैं। तस्कर पेशेवर लुटेरा है। उसने लूट की वारदातों को कम कर नशे की दुनिया की राह पकड़ ली थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है…
यह भी पढ़े :- 75 .27 करोड से बायो सीएनजी एवं एमआरएफ प्लांट बनाने की डीपीआर स्वीकृत….
सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया–एक हिस्ट्रीशीटर को स्मैक सहित क्राइम ब्रांच और हजीरा थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर के साथ ही स्मैक खरीदने वाले और स्मैक की सप्लाई देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है…