भिंड के रावतपुरा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म:तीन दिन बाद दर्ज हुई FIR, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप…
पीड़िता ने पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप...

भिंड के रावतपुरा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, तीन दिन बाद दर्ज हुई FIR, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप…
भिंड के रावतपुरा थाना क्षेत्र में एक पंद्रह वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी हथियार के बल पर दुष्कर्म कर रहे थे। इस मामले में रावतपुरा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है…
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पिछले तीन महीने से उसे प्रताड़ित कर रहे थे। पीड़िता और उसके चाचा जब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें धमकाया और चाचा को जेल भेजने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि अन्य तीन आरोपियों के नाम दर्ज नहीं किए गए हैं…
दर्ज एफआईआर के अनुसार, 13 फरवरी की रात करीब 12 बजे एक आरोपी पीड़िता के कमरे में घुस गया। कमरे में दरवाजा नहीं था और परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। आरोपियों ने पीड़िता का मुंह बंद कर उसे घर से दूर ले गए, जहां सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए और परिवार को जान से मारने की धमकी दे गए…
13 फरवरी की रात की घटना के बाद पीड़िता 14 फरवरी को थाने पहुंची। दो दिन तक पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। 16 फरवरी, रविवार को एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जबकि पीड़िता चार लोगों के खिलाफ शिकायत कर रही थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है…