ग्वालियर व्यापार मेलामध्य प्रदेशराज्य

ग्वालियर व्यापार मेले में स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ, बनी आकर्षण का केन्द्र…

पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं स्वास्थ्य, योजनाओं पर लगी प्रदर्शनी...

ग्वालियर व्यापार मेले में स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ,बनी आकर्षण का केन्द्र…

पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं स्वास्थ्य, योजनाओं पर लगी प्रदर्शनी…

गिर्राज रजक, ग्वालियर,

ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में हर वर्ष लाखों सैलानी ग्वालियर अंचल सहित पूरे देश से आते हैं, इसी तारतम्य में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से मेले में स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत कन्या भ्रूण हत्या को रोकने एवं बेटा-बेटी एक समान के संदेश को प्रमुखता से दिखाया गया है वहीं गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मलेरिया, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड योजना सहित 108 एम्बुलेंस सेवा को भी प्रर्दशनी में प्रमुखता से दिखाया गया है ।

ग्वालियर व्यापार मेले में स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है ।

शुक्रवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर संभाग डॉ. नीलम सक्सेना ने किया , इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ. सचिन श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राम कुमार गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी -1 डॉ. दीपाली माथुर , जिला स्वास्थ्य अधिकारी -2 /पीसी एवं पीएनडीटी पीसी एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. प्रबल प्रताप सिंह, जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया, जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर एम.एस.खान, श्री मिर्जा रफीक वेग ( डेवलपमेंट पार्टनर एन.आई.), श्रीमती शिखा सहाय आईईसी सलाहकार,श्री पान सिंह सहायक मलेरिया अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!