नशा मुक्त, स्वच्छता युक्त, ग्वालियर बनाने विभिन्न कार्यक्रमों में ली जा रही शपथ….
शहर में देखा जा रहा, सकारात्मक परिवर्तन....

नशा मुक्त, स्वच्छता युक्त, ग्वालियर बनाने विभिन्न कार्यक्रमों में ली जा रही शपथ….
शहर में देखा जा रहा, सकारात्मक परिवर्तन….
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर। शहर में स्वच्छ ग्वालियर अभियान और नशा मुक्त ग्वालियर अभियान द्वारा जन जागरण के लिए बनाई गई मानव श्रंखला और मैराथन दौड़ के बाद शहर में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विनय नगर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय बादलगढ़ सहित कई विद्यालयों में ग्वालियर को स्वच्छता युक्त नशा मुक्त बनाने की शपथ छात्र-छात्रों द्वारा ली गई…
इसी तारतम्य में अधिवक्ता परिषद द्वारा गालव सभागार में आयोजित संगोष्ठी में, क्रीड़ा भारती द्वारा मेले में आयोजित कुश्ती प्रतियोगित में भाग ले रहे पहलवानों एवं दर्शकों ने, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत श्रमोदय माधवराव सिंधिया विद्यालय में आयोजित ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित वेडमिटन प्रतियोगिता में ग्वालियर को स्वच्छता युक्त नशा मुक्त बनाने की शपथ ली गई। बुधवार 29 जनवरी को सुबह 10 बजे महाराज बाड़े पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से हरित सम्मेलन एवं पर्यावरण रैली का आयोजन विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया जायेगा…