विधायक डाॅ. सिकरवार ने किया, सी.सी.सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन…
.सी.सड़क निर्माण के लिये, भूमिपूजन...

विधायक डाॅ. सिकरवार ने किया, सी.सी.सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज वार्ड क्रमांक 28 के आदिवासी मौहल्ला एवं भीमनगर की विभिन्न गलियों में बनने वाली सी.सी. सड़क निर्माण के लिये क्षेत्रीय पार्षद एवं एम.आई.सी सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया के साथ भूमिपूजन किया। इन सड़कों का निर्माण करीब 13 लाख रूपये की लागत से किया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया…
इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास और प्रगति मेरा लक्ष्य है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सर्वहारा वर्ग के उत्थान और विकास की बात करती है और सभी महापुरषों का सम्मान करती है। मगर कुछ लोग हैं, जो विकास कार्यों में बाधा डालते हैं और महापुरूषों का अपमान करते हैं।
इस अवसर क्षेत्राधिकारी कृष्ण पाल मेहता, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, पंचम भदौरिया, राजवीर सिसोदिया, राजेश तोमर, अमित कश्यप, अनिल पचौरिया, अशोक सुमन, डाॅ. जसवंत जाटव, रमेश झा, रामबीर गुर्जर, कैलाश ऐसवार, देवानंद ऐसवार, रामबाबू मण्डेलिया, डब्लू.एच.ओ विजय खरे एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।