मध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़सेहतस्वास्थ्य

प्रभारी मंत्री ग्वालियर श्री तुलसी राम सिलावट ने, एएनएम को टेबलेट वितरित किये…

एएनएम को अब स्वास्थ्य से संबंधित, पोर्टलों एवं एप पर एन्ट्री करने में नहीं होगी परेशानी...

प्रभारी मंत्री ग्वालियर श्री तुलसी राम सिलावट ने, एएनएम को टेबलेट वितरित किये…

एएनएम की मांग एवं समस्या पर सीएमएचओ, टेबलेट लेने खुद लेने गये थे भोपाल…

एएनएम को अब स्वास्थ्य से संबंधित, पोर्टलों एवं एप पर एन्ट्री करने में नहीं होगी परेशानी…

गिर्राज रजक, ग्वालियर,

ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को प्रभारी मंत्री ग्वालियर एवं सिंचाई मंत्री मध्य-प्रदेश शासन श्री तुलसी राम सिलावट ने 5 एएनएम को टेबलेट वितरित किये , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी एएनएम की मांग थी कि उनके पास टेबलेट न होने से कार्य करने में समस्या आ रही है जिसे मैंने महसूस किया उनकी इस समस्या को देखते हुए में स्वयं वरिष्ठ कार्यालय भोपाल से टेबलेट लेकर आया,

यह भी पढ़े :-

बरई ब्लॉक के गांव – गांव जाकर,  मोबाइल मेंडीकल यूनिट (एम्बुलेंस) करेगी उपचार…

उन्होंने कहा कि एएनएम को ऑनलाइन एच.एम.आई.एस., आई.एच.आई.पी.,अनमोल आदि की एप और पोर्टल पर स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों की एन्ट्री करना होती है, ग्वालियर जिले में कुछ एएनएम के पास टेबलेट की कमी थी और मोबाइल से एन्ट्री करने में परेशानी आती थी, अब एएनएम को टेबलेट मिलने से गर्भवती महिलाओं के एवं बच्चों के पंजीयन और टीकाकरण सहित अन्य तरह की स्वास्थ्य सेवाओं में परेशानी नहीं होगी और हितग्राहियों को समय पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ भी मिलेगा,

यह भी पढ़े 

तनु गुर्जर मर्डर केस: चचेरे भाई ने पहले मारी थी, गोलियां, मर गई तो पिता ने अपने सिर इल्जाम लेने के लिए किया फायर…

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से 180 टेबलेट प्राप्त हुये हैं अभी 5 एएनएम को टेबलेट माननीय प्रभारी मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट जी द्वारा वितरित किए हैं शेष 175 एएनएम को शीघ्र ही वितरित किये जायेंगे।

 

इन एएनएम को, टेबलेट वितरित किए गये:-

1- राधा राठौर एएनएम, पीएचई कालोनी वार्ड 8

2-शारदा मौर्य एएनएम,  सी.डी. दुल्लहपुर वार्ड 21

3-किरन यादव एएनएम यूपीएचसी वार्ड 60

4- रूकमणी दौने एएनएम, लधेडी वार्ड 5

5- रसना परिहार एएनएम, पीएचई कालोनी वार्ड नम्बर 7

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी -2 डॉ. प्रबल प्रताप सिंह , भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ,संयुक्त एएनएम एसोसिएशन की अध्यक्ष विमलेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :- 

अपने क्षेत्र की ताज़ा खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!