विधायक डाॅ. सिकरवार ने, सड़क निर्माण के लिए किया भूमि पूजन…
वार्ड 60 के नागरिकों की मांग पर, बन रही है सड़क...

विधायक डाॅ. सिकरवार ने, सड़क निर्माण के लिए किया भूमि पूजन…
वार्ड 60 के नागरिकों की मांग पर, बन रही है सड़क…
ग्वालियर। क्षेत्र का विकास व प्रगति मेरा लक्ष्य है और जन आकांक्षाओं को दृष्टि रखते हुये विकास कार्यों को गति देने का काम किया जा रहा है। यह विचार आज 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 60 के हुरावली अम्बेडकर पार्क के पास कान्हा वैली स्कूल वाली गली में सी.सी. सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में आमजनों के बीच व्यक्त किये। विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने क्षेत्रीय पार्षद केदार बरहादिया एवं वरिष्ठ जनों के साथ भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा विधायक डाॅ. सिकरवार एवं अन्य अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि लम्बे समय से इस क्षेत्र के नागरिक सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। जनता की मांग को देखते हुये आज सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन किया गया है, हम क्षेत्र के समग्र विकास के लिये कृत संक्लपित है और इस दिशा में जन भावनाओं के अनुरूप काम को तेजी से गति दे रहे है। क्षेत्र में आम आदमी को शुद्ध पेयजल मिले, स्वच्छता रहे, इस पर हम तत्परता से काम कर रहे है और हम इन कार्यो पर नजर बनाये रखते है।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष केशव यादव, जसवंत यादव, केवल जाटव, नीलेश बरेडिया, दिनेश ऐसवार, नरोत्तम जाटव आदि मौजूद रहे।