डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, टीमों ने किया 1876 घरों का सर्वे…
टीमों ने किया, 1876 घरों का सर्वे...

डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, टीमों ने किया 1876 घरों का सर्वे…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर डेंगू तथा चिकनगुनिया नियंत्रण की कार्रवाई की जा रही है। लार्वा नष्ट कराया जा रहा है,
दिनांक 21.12.2024 को 1476 घरों का सर्वे किया गया तथा 32 घरों में पाए गए लार्वा को नष्ट कराया। एवं 19 रोगियों की डेंगू जांच में कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया, तथा 16 रोगियों की चिकुनगुनिया जांच में ग्वालियर के 4 केस पॉजिटिव पाए गए,
इस वर्ष जनवरी से अभी तक कुल 23281 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 1471 डेंगू पॉजिटिव तथा 1562 रोगियों की जांच में 452 चिकुनगुनिया केस पाये गये हैं तथा सर्वे टीम द्वारा जनवरी से अभी तक कुल 702630 घरों में लार्वा सर्वे किया गया जिनमें 28201 घरो में पाये गये लार्वा को नष्ट कराया गया है…
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया ने आमजन से अपील की है कि अपने घर और आसपास पानी जमा नहीं होने दें एवं 7 दिवस के भीतर पानी खाली करें ,जिससे डेंगू बीमारी को रोका जा सके…