सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी ने किया 108 एम्बुलेंसों का निरीक्षण, एक दुरस्थ, दूसरी में मिली कमियां…
सुधार हेतु एम.डी. एन एच एम म.प्र. को, लिखेंगे पत्र...

सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी ने किया 108 एम्बुलेंसों का निरीक्षण, एक दुरस्थ, दूसरी में मिली कमियां…
सुधार हेतु एम.डी. एन एच एम म.प्र. को, लिखेंगे पत्र…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रूचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन हेतु शनिवार को मेरे द्वारा एवं नोडल अधिकारी के द्वारा दो 108 एम्बुलेंसों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान फूलबाग लुकेशन की 108 एम्बुलेंस सी.जी. 04 एन.यू. 5346 में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं लेकिन कम्पू लुकेशन की 108 एम्बुलेंस सी.जी. 04 एन.जेड.1389 में व्यवस्थाएं ठीक नहीं मिलीं , 108 में ऑक्सीजन थी लेकिन कुछ इंजेक्शन नही मिले, जिनमें एड्रीनलीन, नॉरएड्रेनालाईन,डायजेपाम, बैक्टीरियोस्टेटिक नहीं मिले जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस में रखवाने के निर्देश दिए…
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि 108 के जिला नोडल अधिकारी “आई.पी. निवारिया”, सीबीएमओ और मेडीकल आफीसरों द्वारा हर माह 108 एम्बुलेंसों का निरीक्षण किया जाता है। जिसकी रिपोर्ट हर माह 5 तारीख तक शासन को भेजी जाती है, उन्होंने कहा कि आज दो में से एक 108 एम्बुलेंस में जो कमी पाई गई उसके लिए एमडी एन.एच. एम. मध्य – प्रदेश भोपाल को सम्बंधित 108 कम्पनी के द्वारा सुधार कराने हेतु पत्र लिखा जायेगा…