क्राइमपुलिस खबरमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

थाना सिरौल पुलिस ने सिरौल हाइवे पर लावारिस खड़ी कार से, 02 लाख रूपये कीमत का 201 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा किया जप्त…

कुल जप्त माल की कीमती, 10 लाख रूपये बताई जा रही हैं...

थाना सिरौल पुलिस ने सिरौल हाइवे पर लावारिस खड़ी कार से, 02 लाख रूपये कीमत का 201 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा किया जप्त…

 अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ, पुलिस की कार्यवाही…

डोडा चूरा 201 किलोग्राम और एक बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार और एक मोबाइल किया जप्त…

कुल जप्त माल की कीमती, 10 लाख रूपये बताई जा रही हैं…

गिर्राज रजक, ग्वालियर,

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले भर में अवैध हथियार – अवैध शराब व मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के, विरूद्ध प्रभावी के दिए गए थे आदेश…

रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर कि सूचना पर, से सिरौल थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया और उनकी टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही को दिया अंजाम।

पुलिस टीम द्वारा उक्त कार के अंदर टार्च की मदद से शीशो से झाँककर देखा तो कार में ड्रायवर के पीछे वाली सीट पर प्लास्टिक के कुछ कट्टे (बोरे) भरे हुये दिखाई दिये,

जिसमें कोई अवैध पदार्थ होने की संभावना प्रतीत हुई। 

पुलिस टीम द्वारा कार के काँच को तोड़कर गेट को अनलॉक कर उक्त कार की तलाशी ली गई, 

तो कार में पिछली सीट पर कुल 5 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे (बोरे) रखे मिले तथा कार की डिग्गी को खोलकर चेक किया तो उसमें तीन काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे (बोरे) रखे मिले साथ ही कार के डैशबोर्ड के नीचे वाली डिग्गी में एक नीले रंग का रेडमी एन्ड्रायड मोबाइल मिला।

बता दें कार्यवाही के दौरान, कार में मिले कुल 08 कट्टों मिले…

प्लास्टिक के कट्टों में अवैध मानक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुया पाया गया। 

जिसकी तोल कराने पर सभी 08 बोरों का कुल बजन 201 किलोग्राम निकला,

जिसकी कुल कीमती 02 लाख, रूपये बताई जा रही है…

पुलिस टीम द्वारा डोडा चूरा, स्विफ्ट डिजायर कार और एक मोबाइल को विधिवत जप्त किया गया,

अज्ञात लोगों के खिलाफ अप0क्र0-250/24 धारा 8/15 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिका:-  सिरौल थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, उनि0 उपेन्द्र धाकड़, प्र.आर0 अवधेश सिंह, बलबीर सिंह, आर0 बलराम, महेश, आर.चालक0 जगजीवन की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!