सीएमएचओ ने 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर, 18 कर्मचारियों एवं 5 चिकित्सकों को दिया नोटिस…
सीएमएचओ की दो टूक सुधार न करने पर होने होगी, कठोर कार्यवाही...

सीएमएचओ ने 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर, 18 कर्मचारियों एवं 5 चिकित्सकों को दिया नोटिस…
सीएमएचओ की दो टूक सुधार न करने पर होने होगी, कठोर कार्यवाही…
सीएमएचओ, क्षेत्र में प्रतिदिन भेज रहे हैं टीमें, स्वयं कर रहे मोनीटरिंग…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर – ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों निर्देश दिए गए थे लेकिन कुछ कर्मचारी/अधिकारी आयुष्मान कार्ड न बनाने एवं बनवाने में रूचि नहीं दिखा रहे, दिनांक 26.11.2024 को जिला स्तर से भी जिला स्तरीय अधिकारयों को क्षेत्र में 70+ की उम्र के बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाने की मोनीटरिंग के लिए भेजा गया था जिन्होंने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं कार्य के मूल्यांकन के बाद जिनका कार्य संतोषजनक नहीं था उन 23 अधिकारी/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ,जबाब सन्तोष जनक न होने पर एवं कार्य में प्रगति न लाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव
स्पष्ट शब्दों में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चेतावनी दी कि आयुष्मान कार्डों की समीक्षा प्रतिदिन की जा रही है जो भी उक्त कार्य में लापरवाही बरतेगा नियमानुसार कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
उन्होंने कहा अभी शहरी क्षेत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है कल से ग्रामीण क्षेत्र के भी अधिकारियों/कर्मचारियों की समीक्षा की जायेगी।
इनको मिला, नोटिस…
1 चिकित्सक- डॉ. हेमंत आर्य हेम सिंह की परेड, डॉ विपुल मोदी गेंडे वाली सड़क, डॉक्टर रोहित अग्रवाल गिरगांव,डॉक्टर राजचंद्र लेखा अवार्ड पुरा , डॉक्टर आशुतोष आर्य कांच मिल…
2- डाटा एंट्री ऑपरेटर- लोकेंद्र झाड़ू वाला मोहल्ला , विवेक श्रीवास्तव गिरगांव, इंदिरा कुशवाहा पुरानी छावनी, ज्योति सिंह सिंधिया नगर, प्रियंका शांडिल कमिश्नरी यूपीएससी…
3- आशा कार्यकर्ता:- मधु शाक्य वार्ड 23 सबीना वार्ड 23 राजबाला वार्ड 2 ,सुनीता यादव वार्ड 2 ,मीना वर्मा वार्ड 25
4- पीएचएम:- भूपेंद्र शर्मा,
5- ए.एन.एम:- ममता भदोरिया वार्ड 12 , सुषमा राय वार्ड 48, वर्षा मिश्रा वार्ड 28, सीमा शर्मा वार्ड 22, शशि शर्मा वार्ड 37, वंदना यादव वार्ड 13, रमा सूत्रकार वार्ड 18…