सीएनडी वेस्ट फैलाने एवं ग्रीन नेट नहीं लगाने वालों से, वसूला 1 लाख से अधिक का जुर्माना…
वसूला 1 लाख से अधिक का जुर्माना...

सीएनडी वेस्ट फैलाने एवं ग्रीन नेट नहीं लगाने वालों से, वसूला 1 लाख से अधिक का जुर्माना…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर:- ग्वालियर शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है । ग्वालियर शहर की चारों विधानसभाओं में नगर निगम की भवन शाखा द्वारा निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया…
सीएनडी वेस्ट फैलाने वालों एवं ग्रीन नेट नहीं लगाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई । नगर निगम द्वारा 108000 का जुर्माना वसूला गया…
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देश पर भवन शाखा के सभी भवन अधिकारियों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा उनके क्षेत्र में चल रहे भवन निर्माण कार्य स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्वालियर विधानसभा में भवन अधिकारी यशवंत मैकले द्वारा 16 स्थान पर सीएनडी वेस्ट फैलाने एवं ग्रीन नेट नहीं लगाने पर 23000 जुर्माने की कार्रवाई की गई…
इसी प्रकार ग्वालियर विधानसभा पूर्व में भवन अधिकारि श्री राकेश कश्यप द्वारा 17 निर्माण स्थलों पर चालान की कार्रवाई कर 48000 रुपए का जुर्माना वसूला गया…
जबकि दक्षिण विधानसभा में भवन अधिकारी श्री पवन शर्मा द्वारा 15 स्थानो पर जुर्माने की कार्रवाई कर 28000 वसूले गए। इसी प्रकार ग्रामीण विधानसभा में भवन अधिकारी श्री राजीव सोनी ने 8 स्थान पर कार्रवाई कर ₹9000 वसूले गए। सभी निर्माण स्थलों पर निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण स्थलों को ग्रीन नेट से ढककर रखें। सीएनडी वेस्ट निकलने पर इसकी सूचना नगर निगम को दें जिससे नगर निगम तत्काल सीएनडी वेस्ट को भरवा कर उसका निस्तारण कर सके।