पानी से सडक की धुलाई करने पर वसूला 2000 रूपये का जुर्माना…
जल का अपव्यय करने वालों से जुर्माना वसूला...

पानी से सडक की धुलाई करने पर वसूला 2000 रूपये का जुर्माना…
ग्वालियर। जल का अपव्यय न हो इसके लिए निगम का पीएचई अमले द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है। इसके साथ ही जलकर भी जमा कराया जा रहा है।
उपायुक्त श्री एपीएस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार क्षेत्र का भ्रमण कर जल के अपव्यय को रोकने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसके तहत आज वार्ड 22 के मयूर मार्केट गांधीरोड, सुरेश नगर रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय मकान न. 33 मयूर मार्केट पर घर के बाहर जल अपव्यय कर रहे श्री कमल किशोर गुप्ता पर 2000 रूपये का अर्थदंड लगाकर राशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त 03 अन्य जल उपभोक्ताओं पर जल की टंकी भरने के उपरांत बंद न करने पर नोटिस जारी किये गये है। मयूर मार्केट एवं गांधीरोड पर स्थित आनंद डेयरी एवं अन्य कई दुकानदारों पर डस्टबिन न पाये जाने पर 24 घण्टे के अंदर डस्टबिन रखने हेतु चेतावनी दी गई है। सभी जल उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि, वो जल का अपव्यय न करे। जल अपव्यय करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।