मध्य प्रदेशराज्यसेहतस्वास्थ्य

स्वास्थ्य विभाग की 92 टीमों ने आज किया 3817 घरों में लार्वा सर्वे, 126 घरों में मिला लारवा नष्ट कराया…

डेंगू नियंत्रण के लिए आज स्वास्थ्य विभाग की 92 टीमों ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में 3817 घरों का सर्वे किया...

स्वास्थ्य विभाग की 92 टीमों ने आज किया 3817 घरों में लार्वा सर्वे, 126 घरों में मिला लारवा नष्ट कराया…

गिर्राज रजक, ग्वालियर, 

ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में डेंगू नियंत्रण के लिए आज स्वास्थ्य विभाग की 92 टीमों ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में 3817 घरों का सर्वे किया तथा 126 घरों में मिला लारवा नष्ट कराया। लोगों को घर-घर जाकर डेंगू से बचाव की जानकारी दी।

आज दिनांक 30.10.2024 को कुल कुल 237 रोगियों की डेंगू जांच में ग्वालियर के 10 डेंगू केस पाए गए। इस वर्ष जनवरी से अभी तक कुल 18746 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 1196 पॉजिटिव केस पाये गये हैं। तथा सर्वे टीम द्वारा जनवरी से अभी तक कुल 624475 घरों में लार्वा सर्वे किया गया जिनमें 25232 घरो में पाये गये लार्वा को नष्ट कराया गया है ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे के साथ साथ लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। तथा जन जागरूकता के लिए नगर निगम की कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया ने आमजन से अपील की है कि डेंगू का मच्छर साफ और रुपए पानी में ही बनता है जो कि हमारे घर वह आसपास ही विभिन्न बर्तन, टायर कूलर टंकी गमले छत एवं कबाड़ में भरे साफ और रुके पानी मैं पनपता है ऐसे पानी मे मच्छर अंडे देते है जिनसे 7 से 12 दिन के भीतर मच्छरों की उत्पत्ति हो जाती है अतः अपने घर और आसपास पानी जमा नहीं होने दें एवं 7 दिवस के भीतर पानी खाली करें जिससे डेंगू बीमारी को रोका जा सकेl मच्छरों से बचाव करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरी आस्तीन के कपडे पहने। मच्छर भगाने वाले साधन जैसे- क्रीम, क्वाइल, रिपेलेन्ट इत्यादि का उपयोग करें। टायर, कबाड सामान ढंक कर रखें इनमें पानी इकट्ठा नहीं होने दें। बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें। डेंगू की जांच जिला चिकित्सालय मुरार तथा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में निशुल्क की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!