दीपावलीमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य
विधायक डाॅ.सिकरवार ने बच्चों को किया आतिशबाजी का वितरण…
16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज कई गरीब बस्तीयों एवं मौहल्लों में पहुॅचकर हजारों बच्चों एवं उनके माता-पिता को दीपावली की शुभकामनाएं दी और बच्चों के बीच पहुॅचकर आतिशबाजी का वितरण किया...

विधायक डाॅ.सिकरवार ने बच्चों को किया आतिशबाजी का वितरण…
गिर्राज रजक, ग्वालियर,
ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज कई गरीब बस्तीयों एवं मौहल्लों में पहुॅचकर हजारों बच्चों एवं उनके माता-पिता को दीपावली की शुभकामनाएं दी और बच्चों के बीच पहुॅचकर आतिशबाजी का वितरण किया। आज विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा के जडेरूआ कलां, इंद्रा गांधी पार्क अशोक काॅलोनी, पानी की टंकी, गोदाम बस्ती, गोपालपुरा, कबीर आश्रम, गुरूद्वारा वाल्मीक बस्ती, रामनगर मुरार, प्रजापति मौहल्ला कुम्हरपुरा, महलगांव, हुरावली, सिंधिया नगर, लोहिया बाजार, निर्धन नगर, रोशनी घर खटीक मौहल्ला, रानीपुरा एवं नाकाचन्द्रवदनी का समस्त क्षेत्र में बच्चों को पटाखों का वितरण किया गया।