क्राइमपुलिस खबरमध्य प्रदेशराज्य

पुलिस थाना करैरा जिला शिवपुरी ने गुम युवती को 25 दिन में खोजकर उसके पति को सुपुर्द किया…

थाना करैरा पुलिस ने गुम युवती को खोजा...

पुलिस थाना करैरा जिला शिवपुरी ने गुम युवती को 25 दिन में खोजकर उसके पति को सुपुर्द किया…

शिवपुरी:- करैरा से 750 किलोमीटर दूर रोबर्ट गंज (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश के गांव से उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से बरामद की। पति से लड़ाई होने पर फेसबुक के फ्रेंड से मिलने गई थी। पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिहं राठौड़ ,श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायन मुकाती के निर्देशन में गुम महिला, पुरुष व बच्चों को खोज कर उनके परिवार जन को सुपुर्द करने का अभियान चलाया जा रहा है।थाना करैरा की टीम ने थाना करैरा टी आई विनोद सिंह छावई के नेतृत्व में गुम युवती मनीषा जाटव को 25 दिन में खोजकर उसके पति को सुपुर्द किया। पुलिस थाना करैरा में फरियादी राजेंद्र जाटव निवासी सरकारी अस्पताल के पास करैरा ने रिपोर्ट की उसकी पत्नी मनीषा उम्र 24 वर्ष दिनांक 30/8/24 को घर से बिना बताए चली गई। पुलिस थाना करैरा में गुमसुदगी क्रमांक 73/24 पंजीबद्ध कर तलाश की तो लोकेशन ग्राम नधीरा थाना बभनी जिला रोबर्ट गंज (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश मिलने पर पुलिस थाना करैरा की टीम ने वहां जाकर मनीषा को खोज कर करैरा लाकर उसके पति को सुपुर्द किया । मनीषा ने बताया कि फेसबुक के फ्रेंड से मोबाइल फोन पर बात करने पर लड़ाई हो गई थी इसी कारण वह पति से नाराज होकर फेसबुक के फ्रेंड मनोज कुमार आदिवासी से मिलने बैंगलोर चली गई बाद में उसी के साथ उसके गांव नधीरा सोनभद्र पहुंच गई। पुलिस थाना करैरा की टीम ने करैरा से 750 किलोमीटर दूर जाकर गुम युवती को बरामद किया…

पुलिस थाना करैरा की टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान , प्रधान आरक्षक दुर्गा चरण शर्मा व एनआरएस गीता शामिल रही।गुम युवती को खोजने में थाना बभनी जिला रोबर्ट गंज (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश के टीआई सदानंद राय ,प्रधान आरक्षक भरत यादव ,प्रदीप कुमार सिंह, आरक्षक सुधीर कुमार सिंह महिला आरक्षक मिथलेश पाल ने भरपूर सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!